Supriya Sule On EVM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही लगातार कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता ईवीएम को लेकर सवाल उठा रहे हैं. इस बीच महाविकास अघाड़ी गठबंधन की सहयोगी शरद पवार की एनसीपी ने इसे लेकर सॉफ्ट रुख अपनाया है. शरद पवार की बेटी और बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने साफ तौर से कहा है कि बिना ठोस सबूत के ईवीएम को दोष देना गलत है.


सुप्रिया सुले ने कहा, ''ईवीएम में गड़बड़ी का पूरा मामला बहुत ही परेशान करने वाला है. इसमें क्या तकनीकी समस्या है या वोटर लिस्ट में कोई गड़बड़ी है, इसपर चर्चा करने की जरूरत है. जब तक हमारे हाथ टेक्निकल सबूत नहीं आते हैं, तब तक EVM पर आरोप लगाना ठीक नहीं है क्योंकि इसी ईवीएम से मैं खुद 4 बार चुनाव जीत चुकी हूं.''


युगेंद्र पवार को लेकर क्या बोलीं सुप्रिया सुले?


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने ये भी कहा, ''यह मेरा व्यक्तिगत विचार है कि युगेंद्र पवार (बारामती विधानसभा से हारने वाले उम्मीदवार) को वोटों की रिकाउंटिंग के लिए नहीं कहना चाहिए. इसलिए, मैंने उनसे रिकाउंटिंग के लिए आवेदन वापस लेने के लिए कहा और उन्होंने ऐसा किया है. जब मैं चार बार ईवीएम से वोट करके निर्वाचित हुई तो मैं कैसे कह सकती हूं कि इसमें गड़बड़ी हुई है. 


उन्होंने आगे कहा, ''हालांकि कई लोग कह रहे हैं कि मतदाता सूची पर बहुत सारे सवाल हैं इसलिए, मेरा विचार है कि अगर चीजें हैं पारदर्शिता से किया जाए, चाहे वह ईवीएम हो या बैलेट पेपर, फिर इसमें दिक्कत क्या है? अगर लोग बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहते हैं तो उसी से होने दीजिए, दिक्कत क्या है?”


बता दें कि हाल ही में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं महायुति गठबंधन में शानदार प्रदर्शन करते हुए देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाई है.


ये भी पढ़ें:


BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे, क्या हैं सियासी मायने?