Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. इस बीच बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने अजित पवार गुट के नेता सुनील टिंगरे पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सुनील टिंगरे ने उनके पिता और एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें पुणे पोर्श कार हिट एंड रन केस में बदनाम न करने की चेतावनी दी है. 


उन्होंने कहा, ''सुनील टिंगरे का कहना है कि पुणे पोर्श केस में मेरा नाम मुझे बदनाम करने के लिए उछला जा रहा है और ऐसा ना करने और बिना शर्त माफी मांगने के लिए नोटिस भेजा है. जिसमें कहा गया है कि अगर पोर्श कार मामले में उन्हें बदनाम किया गया तो वह शरद पवार को कोर्ट में घसीटेंगे.'' 


मीडिया के आधार पर हमने टिंगरे पर आरोप लगाए- सुप्रिया सुले


बारामती से सांसद सुप्रिया सुले आगे कहा, ''हमने टिंगरे पर जो आरोप लगाए हैं वो सत्य और मीडिया के आधार पर कहा है. नोटिस में थ्रू इट्स पार्टी प्रेसिडेंट कहा गया है, जिसका मतलब शरद पवार जी नाम से नोटिस होता है. शरद पवार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के नोटिस से भी नहीं डरते हैं. तो वह आपके नोटिस से क्या डरेंगे. सुनील टिंगरे के नोटिस पर हम विचार करेंगे.'' 


अजित पवार गुट के नेता सुनील टिंगरे का नोटिस से इनकार


बता दें कि सुनील टिंगरे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP प्रमुख अजित पवार गुट के विधायक हैं, जिनका नाम पुणे पोर्श केस में सामने आया था. टिंगरे पर पुणे पोर्श हिट एंड रन मामले में आरोपियों को बचाने के लिए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि एनसीपी विधायक सुनील टिंगरे ने किसी भी नोटिस से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि मेरी तरफ से शरद पवार को कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है.


गौरतलब है कि पुणे में 19 मई को कथित तौर पर शराब के नशे में धुत एक नाबालिग लड़के ने तेज रफ्तार पोर्श कार से दो इंजीनियरों को टक्कर मार दी थी. इसमें एक युवती भी शामिल थी. इस दुर्घटना में दोनों की जान चली गई थी.


ये भी पढ़ें:


​​'मोदी जी जब तक आप...', प्रधानमंत्री के 'एक हैं तो सेफ हैं' बयान पर संजय राउत का पलटवार