Supriya Sule News: महाराष्ट्र के बारामती से लोकसभा सांसद और एनसीपी (एसपी) गुट की कद्दावर नेता सुप्रिया सुले ने जातिगत जनगणना पर आरएसएस की टिप्पणी समेत कई मुद्दो पर अपनी राय रखी है. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी को भी जमकर घेरा है.


आरएसएस द्वारा जातिगत जनगणना पर की गई टिप्पणी पर सुप्रिया सुले ने कहा, "मेरी और मेरी पार्टी की पहले से ही भूमिका रही है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए. अगर आरएसएस की भी यही भूमिका है तो मैं इसका स्वागत करती हूं."


वहीं महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था को लेकर शरद पवार की पार्टी की सांसद ने एकनाथ शिंदे सरकार को घेरा. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस्तीफा दे देना चाहिए. इसके अलावा बीजेपी को घेरते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, "बीजेपी अब पहले जैसी पार्टी नहीं रही. पहले बीजेपी के नेता और हमारे बीच मतभेद रहते थे लेकिन फिर भी ऐसे हालात नहीं थे. बीजेपी की नेता रहीं सुषमा स्वराज को मैं अपना गुरु मानती हूं. अब की बीजेपी में ऐसे नेताओं की कमी है."


मुख्यमंत्री के सवाल पर दिया ये जवाब
सुप्रिया सुले ने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद राज्य में बीजेपी की सरकार बनना मुश्किल है. यहां एमवीए सरकार बनाएगी. वहीं एमवीए की तरफ से मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर सुप्रिया सुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे या फिर कांग्रेस का कोई नेता सीएम बन सकता है. हमारी पार्टी सीएम की रेस से बाहर है. हमें किसी पद में रूची नहीं है.
 
बुलडोजर एक्शन पर क्या कहा?
सुप्रिया सुले ने बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कहा, "देश में जितने भी बुलडोजर बाबा हैं उनके लिए कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है जितने भी बुलडोजर बाबा हैं उनको यह नही पता की देश संविधान से चलता है नी किसी की हुकमत से."