दिशा सालियान मामले में सुप्रिया सुले का बड़ा बयान, कहा- 'हम उद्धव ठाकरे के साथ...'
Supriya Sule on Uddhav Thackeray: दिशा सालियान मामले में सुप्रिया सुले ने कहा कि उद्धव ठाकरे इस केस में अपना बयान दे चुके हैं और वह पूरी ताकत से शिवसेना यूबीटी प्रमुख के साथ खड़ी हैं.

Supriya Sule on Aurangzeb Row: महाराष्ट्र में मुंगल शासक औरंगजेब के नाम पर राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. औरंगजेब की कब्र हटाए जाने की मांग और उसको लेकर नागपुर में हुई हिंसा मामले ने तूल पकड़ लिया है. इसको लेकर अब शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने नागपुर हिंसा पर कहा, "मैं किसी भी हिंसा की निंदा करती हूं. यह दुख की बात है कि नागपुर जैसे शहर में ऐसा हुआ है."
सुप्रिया सुले ने कहा, "मैं किसी भी हिंसा की निंदा करती हूं हिंसा अत्याचार होना ही नहीं चाहिए. नागपुरी बहुत ही संस्कारी शहर है, वहां बहुत अच्छे लोग रहते हैं. यह बहुत दुख की बात है, जो नागपुर में ऐसा हुआ. मैं उसकी निंदा करती हूं. मैं मानती हूं कि इंटेलिजेंस फेलियर हुआ है. महाराष्ट्र में रोज इंटेलिजेंस फेलियर होता है."
'100 दिन में केवल क्राइम बढ़ा'
वहीं, महायुति सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सुप्रिया सुले ने निशाना साधते हुए कहा, "होम मिनिस्टर का 100 दिन के काम के क्या अचीवमेंट हैं? हमारे यहां क्राइम बढ़ा है. बाकी तो 100 दिन में कुछ नहीं हुआ है." उन्होंने कहा, "इतना बड़ा मैंडेट मिलने के बाद अमन और शांति से राज्य चलना चाहिए. महाराष्ट्र में इतना बड़ा मैंडेट मिलने के बाद क्या हो गया?"
सुप्रिया सुले ने सवाल किया, "महाराष्ट्र में यह गड़बड़ी रोज क्यों हो रही है? यह बहुत चिंता की बात है. क्या यह सरकार राज्य संभाल नहीं पा रही है? डेटा कहता है कि महाराष्ट्र में नौकरियां कम हो रही हैं और बेरोजगारी बढ़ रही है. महंगाई भी बढ़ रही है. आप उसे पर क्यों कुछ नहीं बोल रहे हैं?"
बारामती सांसद ने आगे कहा, "आज किसान आत्महत्या कर रहा है. इस पर क्यों नहीं चर्चा होती? राज्य में शिक्षक आत्महत्या की चर्चा क्यों नहीं होती? विधानसभा सदन में ये चर्चाएं न कर के डायवर्सन पैदा किया जाता है."
सुप्रिया सुले ने किया आरएसएस के बयान का समर्थन
इसके अलावा, औरंगज़ेब की कब्र को हटाने को लेकर भी सुप्रिया सुले का बयान आया है. सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता अमोल कोल्हे ने डिटेल में स्टेटमेंट दिया है. पार्टी उस स्टेटमेंट पर खड़ी है. सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि आरएसएस के बयान का वह स्वागत करती हैं.
उन्होंने कहा, "हमारे और उनके बीच में वैचारिक लड़ाई है, लेकिन अच्छे को अच्छा कहना चाहिए. अगर देश की शांति और अमन के लिए कोई अच्छा स्टेटमेंट दे रहा है तो उसका स्वागत करना चाहिए." नागपुर में घटना हुई तब हमने एक भी गलत स्टेटमेंट नहीं दिया. हम विपक्ष में हैं, लेकिन मैंने सबको विनम्रता से कहा कि शांति रखिए. अगर महाराष्ट्र में ऐसा माहौल रहा तो इंवेस्टमेंट कौन करेगा? निवेश पहले तो आ ही नहीं रहा, उल्टा बाहर जा रहा है."
उद्धव ठाकरे के मामले में सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया
इसके अलावा, दिशा सालियान मामले में सुप्रिया सुले ने कहा, "उद्धव ठाकरे ने विस्तार से स्टेटमेंट दिया है. हम उद्धव ठाकरे के साथ पूरी ताकत के साथ खड़े रहेंगे. हमें इस मामले में बहुत संवेदनशीलता से बोलना चाहिए. हम हमेशा सत्य के साथ ही रहे हैं. आपने देखा कि बीड और परभणी की लड़ाई दिसंबर में शुरू हुई. हमने कभी भी उसमें राजनीति नहीं लाई."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

