Supriya Sule on Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नई सरकार के गठन के बाद से ही विपक्ष लगातार हमलावर है. हालांकि, हाल ही में शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले ने सीएम देवेंद्र फडणवीस का जिक्र करते हुए बड़ा बयान दिया. इस बयान में सीएम फडणवीस की तारीफ तो दिख रही है, साथ ही डिप्टी सीएम अजित पवार और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर जुबानी हमले के संकेत भी मिल रहे हैं.
दरअसल, बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए बयान में कहा, "दिख रहा है कि एक ही आदमी बहुत ताकत से काम कर रहा है. उसका नाम है देवेंद्र फडणवीस. बाकी कोई दिख ही नहीं रहा है. इस सरकार में मिशन मोड में केवल देवेंद्र फडणवीस ही काम कर रहे हैं. चाहे टीवी देख लीजिए या कहीं भी, केवल सीएम फडणवीस ही दिख रहे. अच्छी बात है उन्होंने जिम्मेदारी ली है. उन्हें हमारी शुभकामनाएं हैं."
सुप्रिया सुले के 'और कोई दिख ही नहीं रहा' वाले बयान ले अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम, एनसीपी प्रमुख और अपने भाई अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह सरकार में अपनी जिम्मेदारी सही से नहीं संभाल रहे.
सुप्रिया सुले ने यह भी कहा, "देवेंद्र फडणवीस अच्छा काम कर रहे हैं. आरआर पाटील भी ऐसे ही काम करते थे. पाटील जी जब गृहमंत्री बने थे तो गढ़चिरौली बहुत जाते थे. उनके अच्छे काम को आज देवेंद्र फडणवीस आगे लेकर जा रहे हैं." वहीं, सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि एक चीज देखने वाली है, सरकार को इतना बड़ा बहुतम मिला है, लेकिन सिर्फ सीएम देवेंद्र फडणवीस ही काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे के 'सामना' में देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, क्या बदलेगी महाराष्ट्र की सियासी तस्वीर?