Maharashtra Lok Sabha Result 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों के चुनाव नतीजों में सत्तारूढ़ महायुति को करारा झटका लगा है. वहीं महाविकास अघाड़ी काफी फायदे में है. राज्य की बारामती लोकसभा सीट पर शरद पवार गुट की प्रत्याशी सुप्रिया सुले को भारी बढ़त मिली है. इस लोकसभा सीट पर ननद और भाभी आमने-सामने थीं. एक तरफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले तो वहीं दूसरी ओर उनकी भाभी सुनेत्रा पवार मैदान में थीं. 


लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर बारामती लोकसभा सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा, ''हमारी लड़ाई वैचारिक थी. कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं थी. सुनेत्रा पवार सामने थीं लेकिन मेरी लड़ाई कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं थी''.


मेरी लड़ाई NDA से थी- सुप्रिया सुले


उन्होंने आगे कहा, ''मेरी लड़ाई NDA से थी. मैं बस यही कहूंगी कि उनका कोई तो उम्मीदवार सामने आता तो एक उम्मीदवार था. सतारा और रावेर हार से दुख हुआ है. बेहद करीबी सीट है. वहां हमारे उमीदवार भी बहुत अच्छे थे. अब हम अगली बार और भी मेहनत करेंगे''.


सुनेत्रा पवार ने क्या कहा?


उधर, महायुति से एनसीपी उम्मीदवार सुनेत्रा पवार को हार का सामना करना पड़ा है. लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर सुनेत्रा पवार ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ''मैं लोकसभा चुनाव 2024 में जनता की ओर से दिए गए वोट को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करती हूं. हालांकि प्राप्त परिणाम अप्रत्याशित हैं, हम इन परिणामों से आत्ममंथन करेंगे.


उन्होंने आगे कहा, ''नये सिरे से मेहनत करुंगी. मैं उन सभी मतदाताओं को हृदय से धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया और मुझे वोट दिया. मैं सभी कार्यकर्ताओं और जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देती हूं लेकिन जनसेवा की मेरी यात्रा यहीं समाप्त नहीं होती है. मैं जनसेवा के लिए सदैव तत्पर हूं और रहूंगी.'' बता दें कि सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी हैं. 


ये भी पढ़ें:


महाराष्ट्र में सांसे अटका देने वाला रिजल्ट, एक वोट से जीता उम्मीदवार और फिर...