Exclusive: NCP में दो फाड़ पर सुप्रिया सुले बोलीं, 'लाइफ में कई बार...', ननद Vs भाभी मुकाबले पर क्या कहा?
Supriya Sule Interview: शरद गुट की सांसद और बारामती सीट से उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने ABP न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में अपनी बातें रखी. इस दौरान उन्होंने अजित पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Supriya Sule on ABP News Shikhar Sammelan: महाराष्ट्र में बारामती सीट पर दिलचस्प लड़ाई है. शरद पवार ने इस सीट से अपनी बेटी सुप्रिया सुले को उम्मीदवार बनाया है जहां उनका मुकाबला उनकी भाभी सुनेत्रा पवार से है. लोकसभा चुनाव के बीच ABP न्यूज़ के खास कार्यक्रम शिखर सम्मलेन में सुप्रिया सुले ने अजित पवार और सुनेत्रा पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है.
एबीपी शिखर सम्मेलन में सुप्रिया सुले ने भाभी सुनेत्रा पवार से मुकाबले पर कहा कि "मुझे इससे कभी मन दुखी नहीं हुआ. अस्तित्व की लड़ाई की बात नहीं है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह का मुकाबला होगा." एनसीपी में दो फाड़ पर उन्होंने कहा कि, "क्या हुआ, चीजें होती है लाइफ में...ये कौन सी बड़ी बात है."
देवेंद्र फडणवीस के बयान 'अजित पवार कभी छोड़कर जाना नहीं चाहते थे' पर सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "ये अच्छी बात है कि देवेंद्र फडणवीस दो लोगों के लिए सोच रहे हैं. खुदके लिए भी सोच रहे हैं और अजित पवार के लिए भी सोच रहे हैं."
अबकी पार 400 पार के नारे पर सुले ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि "ये लोकतंत्र है जो मर्जी बोले. लोगों की उम्मीद है इस देश में भ्रष्टाचार बंद हो जाए. महंगाई कम हो और बेरोजगारी कम हो."
एनसीपी कांग्रेस का हिस्सा बनेगी?
इस सवाल का जवाब देते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, "जयंत पाटिल ने उदाहरण के तौर पर ये बात कही थी. उन्होंने खुद के लिए ये बात नहीं कही थी."
महाविकास अघाड़ी के साथ गठबंधन पर क्या केमिस्ट्री बन पाई है?
सुप्रिया सुले ने कहा, "इसकी फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनों अच्छी है. देखिये ढाई साल कितने अच्छे से सरकार चली है."
किसे कितनी सीटें मिलेगी?
सुप्रिया सुले ने दावा किया कि "उसे (NDA) 35 फीसदी और 65 फीसदी सीट हमें (MVA) मिलेंगे."
ये भी पढ़ें: Exclusive: एबीपी शिखर सम्मेलन में एकनाथ शिंदे बोले, 'शिवसेना ने हमेशा कांग्रेस का विरोध किया और...'