Delhi Liquor Scam Case: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अब शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले की प्रतिक्रिया सामने आई है. सांसद सुले ने कहा, "कल ही एक डेटा मिला. ईडी और सीबीआई में 95 फीसदी मामले और गिरफ्तारियां विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं. सरकारी आंकड़े तो यही कहते हैं. इसलिए कल अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है. यह लोकतंत्र की हत्या है."


शरद गुट की सांसद सुप्रिया सुले का बयान
सुप्रिया सुले ने आगे कहा, "इस देश में हर दिन लोकतंत्र की हत्या हो रही है. क्योंकि वहां कोई आजादी नहीं है. जो इसके खिलाफ बोलता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. जिस तरह से विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई के केस दर्ज हो रहे हैं. भाजपा उन आरोपियों को स्वीकार करती है और क्लीन चिट देती है. सुप्रिया सुले ने जवाब दिया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक कई उदाहरण दिए जा सकते हैं."


दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी अब खत्म हो चुके दिल्ली शराब नीति केस के संबंध में है.


केजरीवाल की गिरफ्तारी पहली बार है जब किसी मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी तब हुई जब केजरीवाल बार-बार जांच एजेंसी के समन के बावजूद वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए. आप की तरफ से लगातार इन समन को अवैध बताया गया है. ईडी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल दिल्ली की उत्पाद शुल्क नीति 2021-22 के निर्माण में सीधे तौर पर शामिल थे, जिसे पिछले साल रद्द कर दिया गया था.


इस गिरफ्तारी पर पूरे देश में, विशेषकर महाराष्ट्र में, महत्वपूर्ण राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर शरद पवार और उनकी बेटी सांसद सुप्रिया सुले समेत कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है.


ये भी पढ़ें: अभिनेता गोविंदा करेंगे एकनाथ शिंदे की शिवसेना में एंट्री, ठाकरे के उम्मीदवार को देंगे कड़ी टक्कर?