Maharashtra: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान पर बोलीं सुप्रिया सुले, 'बहुत दुख हुआ कि एक युवा नेता...'
Maharashtra Politics: बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने रविवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी देवेंद्र फडणवीस से विचारों की लड़ाई है. उनके साथ कोई निजी लड़ाई नहीं है.
![Maharashtra: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान पर बोलीं सुप्रिया सुले, 'बहुत दुख हुआ कि एक युवा नेता...' supriya sule on devendra fadnavis remarks It is very sad because our fight is not personal Maharashtra: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बयान पर बोलीं सुप्रिया सुले, 'बहुत दुख हुआ कि एक युवा नेता...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/04/8881dfa4aef9e103f9a8258214909fc21722769294110490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बयान पर एनसीपी-एसपी सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा कि यह बड़ी दुख की बात है क्योंकि हमारी लड़ाई निजी नहीं है. ये विचारधारा की लड़ाई है. जब 5 साल तक महाराष्ट्र में वे (देवेंद्र फडणवीस) मुख्यमंत्री रहे तो हमारी भी कुछ अपेक्षा थी क्योंकि हर सरकार में कुछ न कुछ अच्छा होता ही है.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रिया सुले ने कहा, ''जब देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'रास्ते पर उतरो, मारपीट करो' तो मुझे बहुत आश्चर्च हुआ... मैं विरोधी हूं लेकिन फिर भी मेरी उनसे बहुत अपेक्षाएं थीं इसलिए मुझे उनके बयान से बहुत दुख हुआ."
#WATCH | Pune: On the statement of Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis, NCP-SCP MP Supriya Sule says, "It is very sad because our fight is not personal. This is a fight of ideology. When he (Devendra Fadnavis) was the Chief Minister of Maharashtra for 5 years, we… pic.twitter.com/TfbcyT5pPc
— ANI (@ANI) August 4, 2024
फडणवीस की भाषा से दुख हुआ- सुप्रिया
सुप्रिया सुले ने कहा कि फडणवीस देश के युवा नेता हैं. डिप्टी सीएम हैं और उनके बीजेपी के प्रेसिडेंट बनने की बात चल रही है. जिनको हम बहुत संस्कारी कहते थे लेकिन जब उन्होंने मारपीट की भाषा कही तो मुझे बहुत दुख हुआ. बता दें कि इन दिनों निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के एक दावे को लेकर बीजेपी और एनसीपी-एसपी आमने-सामने आ गई है.
वाजे के दावे से गरमाई हुई है महाराष्ट्र की सियासत
वाजे ने दावा किया था कि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पीए के जरिए पैसा लेते थे. उन्होंने वसूली के मामले में जयंत पाटिल का भी नाम लिया था जिसपर सुप्रिया सुले ने कहा था कि सरकार के पास कहने के लिए कुछ नहीं है इसलिए ऐसी बातें कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना-यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच भी जुबानी जंग चल रही है. उद्धव ने फडणवीस को लेकर खटमल शब्द का इस्तेमाल किया था तो फडणवीस ने उन्हें औरंगजेब फैन क्लब का मेंबर करार दिया.
य़े भी पढ़ें - सीट बंटवारे पर कब होगी MVA की बैठक? कांग्रेस ने बता दी तारीख, CM फेस पर दिया ये अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)