Maharashtra News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के बयान पर एनसीपी-एसपी सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा कि यह बड़ी दुख की बात है क्योंकि हमारी लड़ाई निजी नहीं है. ये विचारधारा की लड़ाई है. जब 5 साल तक महाराष्ट्र में वे (देवेंद्र फडणवीस) मुख्यमंत्री रहे तो हमारी भी कुछ अपेक्षा थी क्योंकि हर सरकार में कुछ न कुछ अच्छा होता ही है.


एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक सुप्रिया सुले ने कहा, ''जब देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'रास्ते पर उतरो, मारपीट करो' तो मुझे बहुत आश्चर्च हुआ... मैं विरोधी हूं लेकिन फिर भी मेरी उनसे बहुत अपेक्षाएं थीं इसलिए मुझे उनके बयान से बहुत दुख हुआ."






फडणवीस की भाषा से दुख हुआ- सुप्रिया
सुप्रिया सुले ने कहा कि फडणवीस देश के युवा नेता हैं. डिप्टी सीएम हैं और उनके बीजेपी के प्रेसिडेंट बनने की बात चल रही है. जिनको हम बहुत संस्कारी कहते थे लेकिन जब उन्होंने मारपीट की भाषा कही तो मुझे बहुत दुख हुआ.  बता दें कि इन दिनों निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के एक दावे को लेकर बीजेपी और एनसीपी-एसपी आमने-सामने आ गई है. 


वाजे के दावे से गरमाई हुई है महाराष्ट्र की सियासत
वाजे ने दावा किया था कि पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पीए के जरिए पैसा लेते थे. उन्होंने वसूली के मामले में जयंत पाटिल का भी नाम लिया था जिसपर सुप्रिया सुले ने कहा था कि सरकार के पास कहने के लिए कुछ नहीं है इसलिए ऐसी बातें कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना-यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस के बीच भी जुबानी जंग चल रही है. उद्धव ने फडणवीस को लेकर खटमल शब्द का इस्तेमाल किया था तो फडणवीस ने उन्हें औरंगजेब फैन क्लब का मेंबर करार दिया. 


य़े भी पढ़ें - सीट बंटवारे पर कब होगी MVA की बैठक? कांग्रेस ने बता दी तारीख, CM फेस पर दिया ये अपडेट