'इस देश में दो सीएम आखिर जेल में...', सुप्रिया सुले का हेमंत सोरेन और केजरीवाल पर बड़ा बयान
Supriya Sule on Hemant Soren: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ चुके हैं. अरविंद केजरीवाल अभी भी जेल में बंद हैं. इस बीच शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले का बड़ा बयान सामने आया है.
Supriya Sule on Arvind Kejriwal: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद, झामुमो के नेता हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. इससे पहले, सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने चंपई सोरेन के आवास पर एक बैठक की, जिसमें सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक दल का नेता चुना गया. इसी बीच, एनसीपी (SP) की सांसद सुप्रिया सुले का एक अहम बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी टिप्पणी की.
एनसीपी-शरदचंद्र पवार पार्टी से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "सत्यमेव जयते, मुझे बेहद खुशी है कि हेमंत सोरेन अब जेल से बाहर आ गए हैं. हम उनके शपथ ग्रहण समारोह का इंतजार कर रहे हैं और अरविंद केजरीवाल का भी इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही, इस देश में दो मुख्यमंत्री आखिर जेल में क्यों बंद हैं? बिना किसी डेटा के, सत्ता के दुरुपयोग के लिए, यह बहुत दुखद है कि चुनाव और वोट के स्वार्थी कारणों से उन्होंने इस देश के लोगों और खासकर संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के साथ इतना अन्याय किया है."
#WATCH | NCP-SCP leader & Lok Sabha MP Supriya Sule says, "I am really happy that Hemant Soren is out of jail. Now, we are waiting for his oath and also waiting for Arvind Kejriwal to come out. Two CMs in this country are jailed for what with no data, misuse of power. It's really… pic.twitter.com/OiykZlDit6
— ANI (@ANI) July 4, 2024
मणिपुर मुद्दे पर सुले ने कहा, "जब तक 100% शांति नहीं हो जाती, हम संतुष्ट नहीं हैं... महिलाएं रो रही हैं, बच्चे तबाह हो गए हैं, परिवार परेशान हैं. आप मन की शांति कैसे पा सकते हैं?..."
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र की पहली महिला मुख्य सचिव का दावा, 'महायुति सरकार चुनाव से पहले “लाडली बहना” को...'