Badlapur News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने बुधवार को कहा कि पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर हो गई है और राज्य सरकार को उनकी सुरक्षा वापस ले लेनी चाहिए ताकि इन पुलिसकर्मियों को आम लोगों की सुरक्षा में तैनात किया जा सके.


सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र सरकार से की ये मांग
बारामती की सांसद ने राज्यभर में लोगों को प्रदान की गई सुरक्षा की तत्काल समीक्षा की भी मांग की. उन्होंने एक बयान में कहा कि पुलिस बल का एक बड़ा हिस्सा वर्तमान और पूर्व सांसदों को सुरक्षा प्रदान करने में लगा हुआ है और इन सांसदों में वह खुद भी शामिल हैं.


सुले ने कहा कि हालांकि कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर वर्तमान दबाव को देखते हुए, ऐसी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना उचित नहीं है. एनसीपी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘इसलिए मैं गृह मंत्री से अनुरोध करती हूं कि मेरी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को तुरंत हटाया जाए. इन अधिकारियों को जनता की सुरक्षा में तैनात किया जाना चाहिए.’’


कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है. नागरिक असुरक्षित माहौल में रह रहे हैं और लगातार हो रही घटनाओं ने भय का माहौल पैदा कर दिया है. महिलाएं विशेष रूप से असुरक्षित हैं. अपराधी कानून के डर के बिना खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे पुलिस पर व्यवस्था बनाए रखने का भारी दबाव बना हुआ है.’’


सुले ने कहा कि राज्यभर में लोगों को दी जाने वाली सुरक्षा की तत्काल समीक्षा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सुरक्षा की आवश्यकता नहीं है, उनसे सुरक्षा वापस ली जानी चाहिए और अधिकारियों को लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैनात किया जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Mumbai Rape: सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर रेप... बदलापुर-अकोला के बाद मुंबई में 13 साल की लड़की के साथ दरिंदगी