(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: उद्धव गुट और कांग्रेस के बाद सीट शेयरिंग पर आया NCP का बयान, सुप्रिया सुले ने कहा- '15 दिन पहले...'
Supriya Sule on Lok Sabha Election: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर अब सांसद सुप्रिया सुले का बयान सामने आया है. इससे पहले उद्धव गुट ने लोकसभा की 23 सीटों पर दावा ठोका था.
Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए देशभर की सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. चुनाव को लेकर कई पार्टियों ने ताल ठोकना शुरू कर दिया है. गठबंधन और गठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए बैठकें शुरू हो गई हैं. महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए उद्धव गुट के 23 सीटों पर दावे के बाद अब एनसीपी (NCP) की तरफ से भी इसपर एक प्रतिक्रिया सामने आई है. सीट शेयरिंग पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "... 15 दिन पहले दिल्ली में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), उद्धव ठाकरे और शरद पवार के बीच मीटिंग हुई थी. उस मीटिंग में सीट शेयरिंग की काफी बातें साफ हुई थीं... अगले 8-10 दिन में आप तक भी जानकारी पहुंचा दी जाएगी."
महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर चर्चा
महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी पर भी चर्चा चल रही है. महाराष्ट्र में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं. बीजेपी, शिवसेना (शिंदे समूह) और एनसीपी (अजित पवार समूह) महागठबंधन में तीन प्रमुख दल हैं. महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस, शिवसेना (ठाकरे समूह) और एनसीपी (शरद पवार समूह) तीन प्रमुख दल हैं. वंचित बहुजन अघाड़ी भविष्य में महा विकास अघाड़ी में भाग ले सकती है. लेकिन, अभी तक इस पर फैसला नहीं हुआ है.
जयंत पाटिल की भी आई प्रतिक्रिया
इस बीच शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने भी इस पर टिप्पणी की है. पाटिल ने कहा, अगले एक-दो दिन में सीट बंटवारे की तस्वीर साफ हो जाएगी. दिल्ली में तीनों पार्टियों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक हुई है. मैंने सुना है कि दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के अंदर कुछ बैठकें हुई हैं. मुझे उम्मीद है कि तीनों दल एक बार फिर साथ बैठेंगे और इस सप्ताह के भीतर सब कुछ तय हो जाएगा.