Maharashtra News: मुंबई के निलंबित पुलिस अधिकारी और 100 करोड़ रुपये की वसूली मामले के आरोपी सचिन वाजे (Sachin Waje) ने एक बार फिर चौंकाने वाला खुलासा किया है. वसूली मामले में सचिन वाजे ने राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और शरद पवार गुट के नेता जयंत पाटिल का नाम लिया है. अब इसको लेकर शरद पवार गुट की प्रतिक्रिया आई है. सुप्रिया सुले ने कहा कि राज्य सरकार के पास कहने को कुछ नहीं है इसलिए ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं. 


सुप्रिया सुले ने कहा, ''इस राज्य में कई जयंत पाटिल हैं. आप किस जयंत पाटिल की बात कर रहे हैं. फिलहाल राज्य सरकार के पास कहने को कुछ नहीं है, इसलिए आरोप लगाए जा रहे हैं.  राज्य सरकार को बेरोजगारी पर बात करनी चाहिए. भ्रष्टाचार पर बात करनी चाहिए. महाराष्ट्र में इतनी गंदी राजनीति हो रही है आप टाइमिंग देखिए. यह खत अभी क्यों आया.''


हमारे नेता बीजेपी पर भारी - सुप्रिया सुले
सुले ने कहा, ''विधानसभा के चुनाव होने हैं. उनको (बीजेपी) डर लग रहा है कि हमारे सारे वरिष्ठ नेता इन पर भारी हैं इसलिए उनके पीछे पड़े हैं. इनकम टैक्स,ईडी और सीबीआई मैं तो कई दिनों से कह रही हूं और आंकड़े खुद इसकी गवाही दे रहे हैं.''


जिनपर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप, आज वे बीजेपी के साथ - सुले
सुप्रिया सुले ने कहा कि ''मैं नहीं कहती कि वे भ्रष्ट हैं. बीजेपी ने जिन जिन पर आरोप लगाया, वह सारे आज उनकी पार्टी में हैं या उनके मित्र पार्टी में मिनिस्टर हैं. बीजेपी से यह सवाल करना चाहिए. भ्रष्ट कौन है आप एक बार इस पर बता दीजिए. मैंने आज तक किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया. सबसे ज्यादा आरोप भारतीय जनता पार्टी ने लगाए हैं. महाराष्ट्र में जितने लोग बीजेपी के साथ हैं उन सब पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. 5 साल का डेटा निकाल लीजिए."


ये भी पढे़ं - जितेंद्र आव्हाड के वाहन पर हमला मामले में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अब तक 2 आरोपी गिरफ्तार