सुप्रिया सुले ने भाभी सुनेत्रा पवार से ले रखा है इतने लाख का कर्ज, चुनावी मैदान में आमने-सामने
Supriya Sule Assets: महाराष्ट्र की बारामती सीट से NCP शरदचंद्र पवार की कैंडिडेट सुप्रिया सुले के चुनावी हलफनामे में इस बात की जानकारी सामने आई है. सुप्रिया सुले के पास कितनी संपत्ति है, यहां जानें.
Supriya Sule Net Worth: महाराष्ट्र की बारामती सीट पर ननद और भाभी के बीच मुकाबला है, ऐसे में सभी की नजरें यहां टिकी हैं. शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले पर भाभी सुनेत्रा पवार का 35 लाख रुपये बकाया है. सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी हैं. बारामती सीट से वो चुनावी मैदान में हैं. एबीपी माझा के मुताबिक, सुप्रिया सुले पर पार्थ पवार का भी 20 लाख रुपये बकाया है. पार्थ पवार, अजित पवार के बेटे हैं. चुनावी हलफमाने के मुताबिक, सुप्रिया सुले की कुल सकल संपत्ति 38 करोड़ रुपये है.
एनसीपी (SP) के प्रमुख शरद पवार की बेटी और बारामती सांसद सुप्रिया सुले के पास कोई कार नहीं है. उनके ऊपर कुल 55 लाख रुपये का कर्ज है. उनकी की संपत्ति 142 करोड़ है. सुप्रिया सुले के पास 42 हजार 500 रुपये कैश हैं.
सुप्रिया सुले के पास कितना सोना-चांदी और हीरा?
बारामती सांसद सुप्रिया सुले के पास बैंक डिपोजिट के तौर पर 11 करोड़ 83 लाख 29 हजार 195 रुपये है. उनके पास सात लाख 13 हजार 500 की नेशनल सेविंग स्कीम है. इसके अलावा सुप्रिया सुले के पास 1 करोड़ 1 लाख 16 हजार 18 रुपये का सोना (Gold) है. 4 लाख 53 हजार 446 रुपए मूल्य की चांदी भी है. साथ ही एक करोड़ 56 लाख 06 हजार 321 रुपये मूल्य का हीरा भी है. बारामती से उम्मीदवार सुप्रिया सुले के पास कृषि की जमीन भी है, जिसका बाजार मूल्य 9 करोड़ 15 लाख 31 हजार 248 रुपये है.
सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार ने दाखिल किया नामांकन
बता दें कि तीन बार की लोकसभा सदस्य सुप्रिया सुले और उनकी भाभी सुनेत्रा पवार ने गुरुवार (18 अप्रैल) को महाराष्ट्र के पुणे जिले की बारामती लोकसभा सीट के लिए क्रमश: एनसीपी (SP) और एनसीपी के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल किया. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और सुनेत्रा पवार के पति अजीत पवार ने भी इस सीट के लिए एक सेट नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसे एनसीपी के एक पदाधिकारी ने सुनेत्रा पवार के नामांकन की जांच में खरा नहीं उतरने या इसमें कोई विसंगति पाए जाने की स्थिति में एक बैकअप योजना के रूप में बताया.
शरद पवार का बीजेपी पर हमला
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और विश्वजीत कदम सहित अन्य लोग बारामती से मौजूदा सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के साथ थे. सुप्रिया सुले के नामांकन दाखिल करने के बाद एक रैली को संबोधित करते हुए शरद पवार ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से नागरिकों को धोखा दिया है और महंगाई, बेरोजगारी, कृषि संकट और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार जैसी समस्याओं को कम करने में विफल रही है. बारामती में 7 मई को मतदान होगा.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Elections: पहले फेज में इन पांच सीटों पर कल वोटिंग, कुल 97 कैंडिडेट, जानें सब कुछ