Maharashtra News: महाराष्ट्र के बारामती (Baramati) से सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और काफी पसंद भी किया जा रहा है. एनसीपी शरद चंद्र पवार की सांसद और शरद पवार (Sharad Pawar) की बेटी सुप्रिया सुले बारामती में चुनाव प्रचार कर रही हैं. इस दौरान वह अचानक बैडमिंटन कोर्ट पहुंची और इस खेल में अपना हाथ भी आजमाया. बैंडमिंटन खेलता यह वीडियो सुप्रिया सुले के ऑफिस द्वारा पोस्ट किया गया है.
सुप्रिया सुले किसी प्रोफेशनल प्लेयर की तरह बैडमिंटन खेलती हुई नजर आ रही हैं. साड़ी पहने सुप्रिया सुले बैडमिंटन कोर्ट पर उतरती हैं. पारंपरिक परिधान उनके खेल में बाधा बनता नजर नहीं आता और किसी सधे हुए खिलाड़ी की तरह खेलती हैं. यहां उन्होंने अलग-अलग उम्र के बच्चों के साथ बैडमिंटन खेला. बैडमिंटन की कोचिंग ले रहे बच्चों और उनके ट्रेनर से भी बात की. सुप्रिया सुले ने शनिवार को बारामती के मालेगांव इलाके में पहुंची थी. इस दौरान महाविकास अघाड़ी के नेताओं संग बैठक की थी.
बारामती में दिख सकती है 'फैमिली फाइट'
सुप्रिया वर्ष 2009 से बारामती लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. वहीं, इस बार के चुनाव में बारामती में फैमिली फाइट देखने को मिल सकती है. अभी भले ही एनडीए के घटक दलों के बीच महाराष्ट्र में सीट बंटवारा फाइनल नहीं हो पाया है लेकिन माना जा रहा है कि अजित पवार के गुट वाली एनसीपी यहां से अपना उम्मीदवार उतारेगी और अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को यहां से खड़ा कर सकते हैं जो कि इस इलाके में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में काम करती हैं. ऐसे में यहां ननद और भाभी के बीच चुनावी मुकाबला देखने को मिल सकता है.
अभी हाल ही में बारामती के विद्या प्रतिष्ठान में आयोजित एक कार्यक्रम में पूरा सीएम और डिप्टी सीएम के अलावा पूरा पवार परिवार नजर आया. ननद सुप्रिया सुले और भाभी सुनेत्रा भी दिखीं. बता दें कि 2019 में अविभाजित एनसीपी ने बारामती समेत चार सीटें जीती थीं.