Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024: एनसीपी (एसपी) नेता सुप्रिया सुले ने कहा केंद्र में सरकार बनाने को लेकर इंडिया गठबंधन ने इंतजार करने का फैसला किया है. बीजेपी अभी अगली सरकार बनाने जा रही है. वहीं उन्हें सरकार बनाने की हमेशा उम्मीद रहेगी क्योंकि विपक्षी गठबंधन में सीटों की संख्या उत्साहजनक है. सुप्रिया सुले ने अपनी भाभी सुनेत्रा को हराकर चौथी बार बारामती लोकसभा सीट से सांसद बनी हैं. सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और अपनी भाभी एनसीपी उम्मीदवार सुनेत्रा पवार को हराया है. डेढ़ लाख से ज्यादा वोटों से सुप्रिया सुले ने जीत दर्ज की है.


जीत के बाद सुप्रिया सुले पहली बार बारामती पहुंची थीं. इस दौरान मीडिया ने उनसे सवाल किया कि क्या विपक्षी गठबंधन इंडिया की क्या कोई संभावना है सरकार बनाने की. इसपर उन्होंने कहा कि वे आशान्वित है, इंडिया गठबंधन की सीटों की संख्या है उत्साहजनक है. इसलिए गठबंधन ने प्रतीक्षा करने की नीति अपनाने का फैसला किया है, क्योंकि उनके पास बहुमत साबित करने का जादुई आंकड़ा नहीं है.


सुप्रिया सुले ने कहा कि राष्ट्रपति की तरफ से मानदंडों के अनुसार सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है, लेकिन इंडिया गठबंधन भी इसके लिए तैयार है. 


‘सभ्य राजनीति का पालन करना चाहिए’
सुप्रिया सुले ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं को परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुप्रयोग किया. मतदाताओं ने इस बार महंगाई और बेरोजगारी को छोड़ देश के संविधान के ढांचे को बचाने के लिए वोट किया. उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार जताया. जीत को सुप्रिया सुले ने महा विकास अघाड़ी के घटक दलों की सामूहिक सफलता बताया. इसके साथ ही सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में राजनीतिक पार्टियों में जुबानी जंग को लेकर कहा कि राज्य को एक सभ्य राजनीति का पालन करना चाहिए.


‘सुनेत्रा पवार के लिए उनके मन में प्यार और सम्मान’
सुप्रिया सुले से पूछा गया कि क्या जीत के बाद सुनेत्रा पवार ने उनको बधाई दी. इसपर उन्होंने कहा कि सुनेत्रा उनकी भाभी है और उनके लिए मेरे मन में हमेशा प्यार और सम्मान है. बारामती सीट पर परिवार के दो सदस्यों के बीच नहीं बल्कि एनडीए और इंडिया गठबंधन के दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था. उनसे पूछा गया कि क्या उनके चचेरे भाई अजित पवार ने उन्हें बधाई दी. इसपर सुप्रिया सुले ने कहा कि इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने गई तब उनके पास फोन नहीं था और सोशल मीडिया अकाउंटस पर चेक करने का उनके पास समय भी नहीं था.


सुप्रिया सुले से पूछा गया आप अजित पवार को क्या सलाह देना चाहेंगी, इसपर उन्होंने कहा कि एक संस्कारी मराठी लड़की होने के नाते उनका मानना है कि किसी वरिष्ठ को सलाह नहीं दी जानी चाहिए बल्कि उनसे सलाह लेनी चाहिए.


देवेंद्र फडणवीस पर साधा निशाना
वहीं बारामती सांसद ने पॉर्श कार दुर्घटना मामले को लेकर देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मामले को दबाने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि मैं कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करूंगी बल्कि जिस तरह से मामला चल रहा है. नशीली दवाओं की जब्ती का मामला हो या कार दुर्घटना का गलत व्यवहार किया गया है जो शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि बारामती लोकसभा क्षेत्र के इंदापुर, पुरंदर और दौंड विधानसभा क्षेत्रों में पानी की कमी है जिसका समाधान किया जाएगा. शरद पवार जल्द प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे.


महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर खड़े किए सवाल
एनसीपी (एसपी) नेता ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ गया है. कई पढ़े-लिखे युवा मुझसे मिलते हैं, उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. पुणे के हिंजवडी आईटी पार्क से तीस से चालीस कंपनियां स्थानांतरित हो रही हैं. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? सरकार क्या कर रही है? उन्होंने कहा सरकार दूसरों की पार्टियों, परिवारों को तोड़ने और चुनाव के दौरान पैसे बांटने में व्यस्त है.


सुप्रिया सुले ने दावा किया, ''महाराष्ट्र कभी एक सुसंस्कृत राज्य था, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर दिया है." वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले के सीटों पर बंटवारे के बयान को लेकर सुप्रिया सुले ने कहा कि महा विकास अघाड़ी के सहयोगियों ने अभी तक चर्चा शुरू नहीं की है. अगले कुछ दिनों में बातचीत शुरू होगी क्योंकि शरद पवार ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की है. 


यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे-अभिषेक बनर्जी की मुलाकात पर संजय राउत बोले, 'देशहित के लिए हम...'