(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सुनेत्रा पवार को बारामती से उम्मीदवार बनाया जाना 'षड्यंत्र'? सुप्रिया सुले ने कहा- 'BJP हमारे परिवार को...'
Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र के बारामती में चुनावी लड़ाई पारिवारिक हो गई है. यहां एक ही परिवार की दो सदस्य एक-दूसरे के खिलाफ खड़ी हुई हैं जिससे मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है.
Maharashtra News: बारामती से निर्वतमान सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने महायुति द्वारा उनके खिलाफ उनकी भाभी सुनेत्रा पवार (Sunetra Pawar) को उतारे जाने को बीजेपी का षडयंत्र करार दिया है. सुप्रिया ने आरोप लगाया कि यह चुनावी लड़ाई विकास के लिए नहीं बल्कि पवार साहब को खत्म करने के लिए लड़ी जा रही है.
सुप्रिया सुले को इंडिया गठबंधन की ओऱ से बारामती से टिकट दिया गया है. इस पर उन्होंने कहा, '' मैं इंडिया गठबंधन का तहेदिल से आभार जताती हूं जिसने मुझे बारामती निर्वाचन क्षेत्र से एकबार फिर उम्मीदवारी दी है.''
यह पवार परिवार के खिलाफ षडयंत्र - सुप्रिया
वहीं, डिप्टी सीएम अजित पवार द्वारा उनकी पत्नी सुनेत्रा को बारामती से चुनावी मैदान में उतारने पर सुप्रिया सुले ने कहा, ''वह मेरे बड़े भाई की पत्नी हैं, मेरी बड़ी भाभी हैं. हमारे यहां बड़ी भाभी मां के समान होती है. ये राजनीति, ये षडयंत्र पवार फैमिली और महाराष्ट्र के खिलाफ है. बीजेपी पवार साहब को खत्म करना चाहती है. मैं नहीं कह रही बल्कि बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता बारामती में आकर कह रहे थे."
भाभी मेरे लिए मां समान रहेगी- सुप्रिया सुले
सुले ने हमला जारी रखते हुए कहा, ''यह विकास की लड़ाई नहीं है. यह लड़ाई पवार साहब को खत्म करने के लिए है. ये महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता जिनका दिल्ली में उतना बड़ा काम है, उसे खत्म करने की कोशिश है. यह खुद उनके (बीजेपी) नेता कहते हैं. बीजेपी कितनी गंदी राजनीति महाराष्ट्र में और हमारे घर में कर रही है. जो हुआ सो हुआ, भाभी मेरे लिए मां समान रहेगी.'' सुले ने आगे कहा, ''यह व्यक्तिगत नहीं वैचारिक लड़ाई है. भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ बीजेपी कुछ नहीं कर रही है. मैंने 18 साल से कभी भी किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की है.''
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: "I am thankful to the INDIA bloc for choosing me to contest from Baramati," says NCP (Sharad Pawar faction) leader Supriya Sule (@supriya_sule).
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2024
On NCP fielding Ajit Pawar's wife Sunetra Pawar against her, Sule said: "It is a conspiracy of BJP… pic.twitter.com/8agNd3xXkP
बता दें कि एनसीपी शरद चंद्र पवार की ओर से शनिवार को पांच सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया गया है जिसमें वर्धा से अमर काले, दिंडोरी से भास्कर राव बगरे, शीरूर से अमोल कोल्हे, बारामती से सुप्रिया सुले और अहमदनगर से निलेश लंके को टिकट दिया गया है.
सुनेत्रा ने उम्मीदवारी पर कही यह बात
वहीं, बारामती सीट टिकट मिलने के बाद सुनेत्रा पवार ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. सुनेत्रा ने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह और महायुति के सभी नेताओं को मुझे चुनाव लड़ने योग्य समझने के लिए आभार जताती हूं. सुनेत्रा ने सुप्रिया सुले के खिलाफ लड़ने के सवाल पर कहा था कि फैसला जनता के हाथ में है.
ये भी पढ़ें- 'इंडिया' गठबंधन की रैली में उद्धव ठाकरे बोले, 'मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि...', दिया ये नारा