उद्धव ठाकरे का बैग चेक किए जाने पर भड़कीं सुप्रिया सुले, कहा- 'पहले उनकी पार्टी तोड़ी और अब...'
Supriya Sule on Uddhav Thackeray: शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे के बैग की चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा जांच किए जाने पर एनसीपी एसपी सांसद सुप्रिया सुले ने सरकार पर निशाना साधा है.
Supriya Sule on Uddhav Thackeray Bag Checking: महाराष्ट्र में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का मतदान करीब आ रहा है, राज्य की राजनीति में खलबली बढ़ती चली जा रही है. इस बीच अब शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे का बैग चेक किए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यवतमाल जिले में उद्धव ठाकरे के बैग की जांच की. उद्धव ठाकरे ने उन्हें बैग चेक करने से नहीं रोका लेकिन गुस्से में कई सवाल दाग दिए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसको लेकर अब एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले का भी बयान आया है. उन्होंने महायुति सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, "सिर्फ विपक्षी नेताओं की बैग क्यों चेक की जाती है? आप रोज उद्धव ठाकरे का बैग चेक करेंगे, लेकिन जो सत्ता में हैं उनकी कोई जांच नहीं होगी. वह तो जैसा चल रहा है चलता रहेगा. पहले इन्होंने उद्धव ठाकरे की पार्टी तोड़ी, उनका चुनाव चिन्ह ले गए. अब उनके साथ यह सब भी करेंगे? महाराष्ट्र में आज इतनी गंदी राजनीति हो रही है, यह दुख की बात है. केवल विपक्षी नेताओं के ही बैग और हेलीकॉप्टर चेक किए जा रहे हैं."
'बीजेपी के बयान संविधान के खिलाफ'- सुप्रिया सुले
वहीं, वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जो बयान दिया था, सुप्रिया सुले ने उस पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "संयुक्त संसदीय समिति एक बहुत बड़ी चीज है. यह एक लोकतंत्र है; देश एक संविधान पर चलता है, किसी अदृश्य शक्ति द्वारा नहीं. यह बांटने की भाषा बाबा साहब अंबेडकर के संविधान के खिलाफ है. इससे पता चलता है कि बीजेपी संविधान के खिलाफ है. हर दिन विपक्षी नेताओं की टारगेट चेकिंग की जा रही है. यह सब गंदी राजनीति है."
यह भी पढ़ें: किसने गिराई MVA सरकार? 'अजित पवार ने किया चौंकाने वाला खुलासा', संजय सिंह का बड़ा दावा