Maharashtra Politics: शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने शुक्रवार (12 जनवरी) को कहा कि प्रकाश आंबेडकर के वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) के साथ गठबंधन को लेकर एनसीपी का रुख सकरात्मक है. महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाड़ी का हिस्सा हैं. वहीं, वीबीए के नेता अकसर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराने के लिए अपने संगठन और तीनों दलों के एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर समझौते की जरूरत की बात कह चुके हैं.


अभी तक प्रकाश आंबेडकर एमवीए का हिस्सा नहीं बने हैं. हाल ही में महाराष्ट्र को लेकर इंडिया गठबंधन की हुई बैठक के बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा था कि प्रकाश आंबेडकर को इंडिया गठबंधन में शामिल किया जाएगा.


यह पूछने पर कि क्या एनसीपी जालना लोकसभा सीट अपने पास रखेगी, सुले ने कहा कि सीट बंटवारे पर सभी फैसले विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस 'इंडिया' के घटक दलों के बीच चर्चा के बाद किए जाएंगे. जालना सीट पर कांग्रेस लड़ती आ रही है और सात बार हार का सामना कर चुकी है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे जालना लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं.


सुप्रिया सुले ने सभी समुदायों से ‘‘खोखले वादे’’ करने के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि फडणवीस ने धनगर को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने और ब्राह्मण समुदाय के लिए परशुराम फाइनेंशियल कॉरपोरेशन का गठन करने का वादा किया था लेकिन इन मामलों में कुछ भी नहीं हुआ.


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिकाओं पर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के फैसले पर बारामती से लोकसभा सांसद ने कहा कि आदेश मराठी के बजाय अंग्रेजी में पढ़ा गया जो यह संकेत देता है कि उन्हें ऐसा करने के लिए किसी ने निर्देश दिया होगा.


Atal Setu: किरदार वही, पहचान नई! अटल सेतु पुल के रास्ते सियासत की ये दिलचस्प तस्वीर