Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) से सांसद सुप्रिया सुले का बड़ा बयान सामने आया है. एक इंटरव्यू के दौरान सुप्रिया सुले ने कहा कि उन्होंने बारामती लोकसभा सीट से चुनाव एक फकीर की तरह लड़ा. वे जीत के प्रति 100 प्रतिशत आश्वस्त नहीं थीं. 


वहीं एनसीपी (SP) नेता सुप्रिया सुले से जब पूछा गया कि क्या महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए महा विकास अघाड़ी (MVA) मुख्यमंत्री पद का चेहरा पेश करेगा. इसपर सीएनएन-न्यूज 18 चैनल के एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा संभवत असंभव है. चुनाव के बाद ही सही व्यक्ति को मुख्य मंत्री बनाया जाएगा.


‘तब तक लड़ाई जारी रहेगी’
वहीं उत्तर पूर्व मुंबई के अणुशक्ति नगर में महा विकास अघाडी (MVA) की रैली को संबोधित एनसीपी (SP) नेता सुप्रिया सुले ने कहा कि जब तक उनकी लड़ाई खत्म नहीं होगी, तब तक उनके पिता शरद पवार द्वारा बनाई गई पार्टी व चुनाव चिह्न उन्हें वापस नहीं मिल जाता. बता दें कि पिछले साल जुलाई में शरद पवार की पार्टी एनसीपी से अजित पवार 8 विधायकों को लेकर शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे. इसके बाद निर्वाचन आयोग की तरफ से अजित पवार गुट को पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न ‘घड़ी’ दे दी थी. वहीं शरद पवार की पार्टी का नाम एनसीपी (SP) रखा गया था. उन्हें ‘तुतारी बजाता हुआ आदमी’ का चुनाव चिह्न आवंटित किया गया था.


इसके अलावा नवाब मलिक के अजित पवार गुट को दिए समर्थन पर उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उन लोगों का क्या हुआ जिन्हें नवाब मलिक से एलर्जी थी. सांसद ने कहा जब मैं नवाब भाई को बीजेपी के साथ देखती हूं तो दुख होता है, जिस पार्टी ने आपको जेल में डाला आपने उसी से हाथ मिला लिया. 


यह भी पढ़ें: 'BJP के वोटबैंक में सेंध नहीं लगाना चाहते थे इसलिए...', महाराष्ट्र चुनाव से पहले आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान