Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा भायंदर इलाके में एक महिला की टुकड़ों में मिली लाश को लेकर एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने गुरुवार को कहा कि यह बेहद ही भयावह और अपमानजनक घटना है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते ही जा रहे हैं क्योंकि अपराधियों में कानून का कोई खौफ नहीं है.
डिप्टी सीएम को दे डाली नसीहत
उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस जो गृह विभाग संभालते हैं, उन्हें अपने विभाग पर गंभीरतापूर्व ध्यान देना चाहिए. वहीं सुले के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि देवेंद्र फडणवीस मीरा भायंदर मामले में कार्रवाई करने में सक्षम हैं. पुलिस ने बताया कि थाणे के मीरा भायंदर क्षेत्र में स्थित एक बिल्डिंग के सातवीं मंजिल के फ्लैट में बुधवार को एक 36 वर्षीय महिला की कई टुकड़ों में कटी लाश मिली थी.
लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी महिला
महिला की पहचान सरस्वती वैद्य के रूप में हुई थी जो मनोज साने (56) नाम के एक शख्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी और पिछले तीन साल से इसी फ्लैट में उसके साथ रह रही थी. पुलिस ने कहा कि इस मामले में अब तक दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुले ने एक ट्वीट में कहा, 'मीरा रोड इलाके में एक महिला की उसके लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर दी. आरोपी ने शव को टुकड़ों में काटकर ठिकाने लगाने की कोशिश की, जिसे उसने मिक्सर में पीसकर प्रेशर कुकर में उबाला. उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत भयानक, अमानवीय और निंदनीय है. अपराधियों को कानून का डर नहीं है और इसलिए महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं. राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपने विभाग पर गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है. आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाना चाहिए और फांसी की सजा दी जानी चाहिए,'' अपने इस ट्वीट में उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे के कार्यालय को भी टैग किया.
बीजेपी ने किया पलटवार
इसी बीच प्रदेश बीजेपी महिला शाखा की प्रमुख चित्रा वाघ ने सुले पर निशाना साधते हुए कहा कि वह घड़ियाली आंसू बहा रही हैं. फडणवीस मीरा भायंदर मामले में एक्शन लेने में सक्षम हैं, लेकिन जब पुणे जिले के मंचर में जब एक नाबालिग लड़की को एक मुस्लिम लड़के ने अगवा कर लिया था तब आपने कुछ नहीं बोला और उस समय एमवीए की सरकार की, लड़की ढाई साल तक नहीं मिली थी. उन्होंने कहा कि अगर एमवीए सरकार ने हस्तक्षेप किया होता, तो श्रद्धा वाकर के टुकड़े नहीं होते. वाघ ने आरोप लगाया कि आप कैसे रंग बदलते हैं, यह देखकर गिरगिट को भी शर्म आएगी.
यह भी पढ़ें: