Sixth Jyotirlinga in Pune: कई वर्षों से यह माना जाता रहा है कि भारत के बारह ज्योतिर्लिंगों में छठा ज्योतिर्लिंग पुणे जिले के भीमाशंकर में स्थित है. लेकिन असम राज्य द्वारा किए गए एक दावे को लेकर एक तगड़ा विवाद खड़ा हो गया है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया है कि छठा ज्योतिर्लिंग असम में है. असम के पर्यटन विभाग ने ऐसा ही ऐलान किया है. इस घोषणा की अब राज्य द्वारा तीखी आलोचना की जा रही है.


कांग्रेस के महासचिव सचिन सावंत निशाना
कांग्रेस के महासचिव सचिन सावंत ने ट्वीट किया, “उद्योगों (महाराष्ट्र के) को छोड़ दें, बीजेपी महाराष्ट्र से भगवान शिव को भी छीनना चाहती है. अब, बीजेपी असम सरकार का दावा है कि भीमाशंकर का छठा ज्योतिर्लिंग असम में स्थित है न कि महाराष्ट्र के पुणे जिले में. हम इस बेतुके दावे की कड़ी निंदा करते हैं." साथ ही सावंत ने मांग की कि महाराष्ट्र सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए और बीजेपी सरकार की इस कार्रवाई की निंदा करनी चाहिए, "जिसने महाराष्ट्र के 12 करोड़ लोगों की भावनाओं और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है." उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र के खिलाफ बीजेपी की नाराजगी एक बार फिर नजर आ रही है.'






एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले का निशाना
राकांपा (NCP) सांसद सुप्रिया सुले ने भी ट्विटर पर असम सरकार की आलोचना की. उन्होंने पूछा कि क्या बीजेपी ने अब महाराष्ट्र के उद्योगों सहित सांस्कृतिक और आध्यात्मिक खजाने को छीनने का फैसला किया है. उन्होंने श्रीमद आदि शंकराचार्य के बृहद रत्नाकर स्तोत्र का उल्लेख करते हुए कहा, "असम में बीजेपी सरकार जो कर रही है वह बिल्कुल अस्वीकार्य है और बिना किसी आधार के है."


सुप्रिया सुले ने आगे ट्वीट करते महाराष्ट्र के भीमाशंकर स्थित मंदिर का प्रारंभिक इतिहास भी बताया. पुणे ज्योतिर्लिंग के लिए जाना जाता है. इस मंदिर में दूर-दूर से भक्त आते हैं. बीजेपी शासित असम राज्य ने गुवाहाटी के पास पमोही में शिवलिंग को छठे ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रचारित करना शुरू कर दिया है. 


उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा, कृपया महाराष्ट्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित करने के लिए इस पर तत्काल ध्यान दें. सुप्रिया सुले ने असम के मुख्यमंत्री से असम के मुख्यमंत्री को सूचित कर अपनी आपत्ति दर्ज कराने की अपील की है.


ये भी पढ़ें: Dawoodi Bohra Community: पीएम मोदी के बाद दाऊदी बोहरा समुदाय से मिले उद्धव ठाकरे, राउत बोले- '...शिवसेना का पुराना रिश्ता'