Maharashtra News: एनसीपी-एसपी की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना महिलाओं के लिए अच्छी है लेकिन विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले इसकी घोषणा और इसे लागू किया जाना केवल जुमला है. बता दें कि इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने बजट के दौरान की थी जिसमें हर महीने राज्य की महिलाओं को 1500 रुपये देने का प्रावधान है.
बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ''महाराष्ट्र चुनाव में 2-3 महीने ही बचे हैं, राज्य सरकार से जुमले की बारिश की अपेक्षा थी. बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई को देखते हुए यह अच्छी योजना है.'' महाराष्ट्र में इस साल अक्टूबर में चुनाव हो सकते हैं. सुले ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सहायता की कोशिश कर रही है लेकिन यह योजना चुनाव को देखते हुए की गई है.
लोन देकर जीते जा रहे चुनाव- सुले
सुप्रिया सुले ने कहा कि वह इस योजना का स्वागत करती हैं, लेकिन चुनाव के पहले इसकी घोषणा केवल एक जुमला है और कुछ नहीं. एनसीपी-एसपी की नेत्री सुप्रिया ने कहा कि चुनाव कर्ज देकर और सरकारी फंड को खर्च कर जीते जा रहे हैं. सुले ने कहा कि उनकी पार्टी के नवनिर्वाचित सांसदों ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से केंद्र की प्याज, दूध और सुगर से जुड़ी निर्यात नीति को लेकर मुलाकात की है.
अजित पवार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर यह बोलीं सुले
डिप्टी सीएम अजित पवार ने इस बात पर जोर दिया था कि उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोप साबित हीं हो पाएं, इस पर सुप्रिया सुले ने कहा कि डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को इसका जवाब देना चाहिए क्योंकि ये आरोप उन्होंने लगाए थे. बता दें कि पिछले सप्ताह के बजट के बाद अजित पवार ने सोशल मीडिया पर लिखा ता कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप आधारहीन है और वे साबित नहीं किए जा सके हैं. वे आरोप कभी साबित नहीं हो पाएंगे.
य़े भी पढे़ें- टीम इंडिया के स्वागत के लिए मुंबई तैयार, समारोह में शामिल होने से पहले यहां जानें ट्रैफिक एडवाइजरी