(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सुप्रिया सुले ने शपथ के बाद प्रोटेम स्पीकर के छूए पैर, नितिन गडकरी से भी लिया आशीर्वाद
Supriya Sule took Oath: लोकसभा में आज शरद पवार गुट की बारामती सांसद सुप्रिया सुले ने शपथ ली. इस दौरान उन्होंने पीठासीन कार्यवाहक उपाध्यक्ष के पैर छुए और नितिन गडकरी का आशीर्वाद लिया.
Baramati MP Supriya Sule Oath: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सदस्य सुप्रिया सुले महाराष्ट्र के बारामती से और अमोल कोल्हे ने शिरूर से सांसद के तौर पर मंगलवार को लोकसभा में शपथ ली.
शपथ लेने के सुप्रिया सुले ने पीठासीन कार्यवाहक उपाध्यक्ष महताब का अभिवादन करते हुए उनके पैर छुए. सुले ने शपथ लेने के बाद बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी आशीर्वाद लिया. महताब ने शपथ लेने वाले सदस्यों को बधाई देते हुए उनसे कुछ बातचीत भी की.
इसका वीडियो खुद सुप्रिया सुले ने किया शेयर
नवनिर्वाचित अठराव्या संसदेच्या अधिवेशनात लोकसभा सदस्यत्वाची शपथ घेतली.
— Supriya Sule (@supriya_sule) June 25, 2024
Took the Oath as Member of 18th Lok Sabha. pic.twitter.com/mFZ8Hi17qc
अठारहवीं लोकसभा के पहले सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को नारायण राणे और श्रीकांत शिंदे ने भी शपथ ली. मंगलवार को शपथ लेने वालों में बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, शिवसेना (यूबीटी) के नेता अरविंद सावंत और शिवसेना के श्रीकांत शिंदे भी शामिल थे. मंगलवार को सबसे पहले शपथ नंदुरबार संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस सांसद गोवाल कागदा पडवी ने ग्रहण की.
महाराष्ट्र के लगभग सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्यों ने मराठी भाषा में शपथ ली. कुछ ने हिंदी और अंग्रेजी में भी शपथ ली.
शोलापुर से कांग्रेस सांसद निर्वाचित हुईं प्रणीति शिंदे ने हिंदी में शपथ ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे की पुत्री प्रणीति और कांग्रेस के अन्य कुछ सदस्यों ने शपथ लेते समय हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी.
मंगलवार को कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) भर्तृहरि महताब ने सदन की कार्यवाही शुरू कराई और सदस्यों को शपथ दिलाई. पीठासीन अधिकारियों की सूची में शामिल राधामोहन सिंह ने दोपहर बारह बजे से भोजनावकाश शुरू होने तक कार्यवाही का संचालन किया.
इससे पहले महाराष्ट्र के विभिन्न सदस्यों ने भी अपने शपथ वक्तव्य के बाद ‘जय महाराष्ट्र’, ‘जय भीम’ और ‘जय शिवाजी’ जैसे नारे लगाए.
महताब ने शपथ लेने वाले सदस्यों को बधाई दी और उन्होंने अनेक सदस्यों से कुछ देर तक बातचीत भी की. कार्यवाही की शुरुआत करते हुए महताब ने सदन को सूचित किया कि सोमवार को 262 नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली और शेष सदस्य मंगलवार को शपथ ग्रहण करेंगे.
सुप्रिया सुले ने एनसीपी (एसपी) उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने अपनी भाभी सुनेत्रा पवार को 1.5 लाख से ज्यादा वोटों से हराया था, जिससे पवार के गढ़ से यह उनकी लगातार चौथी जीत थी. सुप्रिया सुले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की बेटी हैं.
ये भी पढ़ें: शिवसेना उद्धव गुट के सांसद ने शपथ में लिया बाल ठाकरे का नाम, फिर क्या हुआ?