Lok Sabha Election: बारामती सीट पर ननद VS भाभी! अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा ने कहा- 'अगर मौका मिला तो...'
Baramati Lok Sabha Seat: महाराष्ट्र की बारामती सीट पर इस लोकसभा चुनाव में अजित पवार अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ खड़ा कर सकते हैं.
![Lok Sabha Election: बारामती सीट पर ननद VS भाभी! अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा ने कहा- 'अगर मौका मिला तो...' Supriya Sule VS Sunetra Pawar in Baramati Seat Lok sabha Election 2024 Ajit Pawar Sharad Pawar Fight Lok Sabha Election: बारामती सीट पर ननद VS भाभी! अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा ने कहा- 'अगर मौका मिला तो...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/07/fbf278e6501d9c41b50f1520e9f752ad1709791080861359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने बुधवार को बारामती लोकसभा क्षेत्र में कहा कि अगर मौका मिला तो वे दोनों (पवार दंपति) लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए काम करेंगे. ऐसी अटकलें हैं कि सुनेत्रा पवार को अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में बारामती से मौजूदा सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के खिलाफ मैदान में उतारेगी.
क्या बोलीं सुनेत्रा पवार?
सुनेत्रा ने पुणे जिले की इंदापुर तहसील के शेलगांव में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करते हुए कहा, ‘‘मैं आपको आश्वासन देती हूं कि यदि आप अवसर देते हैं, तो हम दोनों (वह और अजित पवार) आपकी समस्या का समाधान करने के लिए काम करेंगे.’’ सुनेत्रा ने कहा कि अब तक, ‘दादा’ (अजित पवार) उनके लिए काम कर रहे थे, और मेरी भूमिका अब उन्हें लोगों की चिंताओं से अवगत कराने की होगी.
इंदापुर में आयोजित एक महिला कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सुनेत्रा ने शिवसेना-बीजेपी-एनसीपी सरकार के किए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला. सुनेत्रा ने कहा कि जब उनका विवाह हुआ था तो उनके पति एक किसान थे, वह किसान हैं लेकिन अब वह ‘किसान राजनेता’ भी हैं.
बता दें, महाराष्ट्र की बारामती सीट पर कुछ दिनों से चर्चा है कि अजित पवार अपनी पत्नी को लोकसभा का टिकट दे सकते हैं. इस सीट से वर्तमान सांसद सुप्रिया सुले हैं. सुले एनसीपी संस्थापक शरद पवार की बेटी हैं. कुछ महीने पहले ही शरद पवार से अलग होकर अजित पवार NDA में शामिल हो गए थे. इसके बाद से दोनों परिवार आमने-सामने हैं. बारामती सीट को लेकर दोनों गुटों ने चुनावी प्रचार भी शुरू कर दिया है. अजित पवार और शरद गुट दोनों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)