Maharashtra News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले (Supriya Sule) ने पार्टी संगठन के लिए काम करने की अजित पवार (Ajit Pawar) की इच्छा पर खुशी जाहिर की है और कहा कि इससे एनसीपी के आम कार्यकर्ताओं में अच्छा संदेश जाएगा. पत्रकारों से बातचीत में सुप्रिया सुले ने कहा कि 'ज्यादा से ज्यादा नेता खुद को पार्टी के काम से जुड़ते हैं तो यह अच्छा संकेत होता है और यह एनसीपी कैडर में सकराकात्मक संदेश भेजेगा. पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं ने संगठन के लिए काम किया है. मैं खुश हूं कि अजित दादा ने पार्टी  संगठन के लिए काम करने की इच्छा जताई है.'


अजित पवार को प्रदेश अध्यक्ष का पद मिलने की संभावना को लेकर जब पूछा गया तो सुले ने कहा, 'यह पार्टी का अंदरुनी मामला है. सेवा, सम्मान और स्वाभिमान एनसीपी के आदर्श हैं. एक बहन होने के नाते वह आशा करती हैं कि उनके भाई की हर इच्छा पूरी हो.' उल्लेखनीय है कि अजित  पवार ने बुधवार को एनसीपी नेतृत्व से अपील की थी कि उन्हें विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी से मुक्त कर दें और पार्टी संगठन में कोई काम दे दें. अजित पवार ने यह मांग बुधवार को एनसीपी के 24वें स्थापना दिवस कार्य़क्रम के दौरान रखी जिसमें शरद पवार समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. 


एक साल पहले बनाए गए नेता प्रतिपक्ष
अजित पवार ने पिछले ही साल जुलाई में विधानसभा में विपक्ष के नेता का पदभार ग्रहण किया था. बीते साल महाविकास अघाड़ी सरकार के गिरने के बाद से उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाल रखी है. महाविकास अघाड़ी सरकार में वह डिप्टी सीएम थे. उधर, एनपीसी चीफ शरद पवार ने महाराष्ट्र में एनसीपी की जिम्मेदारी अपनी और सांसद सुप्रिया सुले को दी है. उन्हें पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, प्रफुल्ल पटेल को दूसरे राज्य के लिए कार्य़कारी अध्यक्ष बनाया गया है. बीते दिनों शिवसेना मंत्री दीपक केसरकार ने यह दावा किया था कि अगर एकनाथ शिंदे द्वारा लीड किया जा रहा विद्रोह असफल हो जाता है तो वह (सीएम) खुद के सिर पर गोली मार लेते. इसको लेकर जब सुप्रिया सुले से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'अगर केसरकार ऐसा कह रहे हैं तो यह हैरान करने वाला है.'


य़े भी पढ़ें- Maharashtra: 'अपने दम पर महाराष्ट्र क्यों नहीं जीत सकती NCP', अजित पवार के बयान के क्या हैं मायने?