लोकसभा चुनाव के बीच सीएम शिंदे को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री का शिवसेना से इस्तीफा, शरद गुट का करेंगे समर्थन?
Suresh Navle Resign from Shiv Sena: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुरेश नवले ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद उन्होंने बीड से शरद पवार की एनसीपी उम्मीदवार को समर्थन देने का एलान किया है.
![लोकसभा चुनाव के बीच सीएम शिंदे को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री का शिवसेना से इस्तीफा, शरद गुट का करेंगे समर्थन? Suresh Navle resigned from Shiv Sena announced to support Sharad Pawar NCP candidate from Beed लोकसभा चुनाव के बीच सीएम शिंदे को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री का शिवसेना से इस्तीफा, शरद गुट का करेंगे समर्थन?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/30/acbc622cb022cf7c63e9efcddfc425891714479472810359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suresh Navle Supported Sharad Pawar: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सुरेश नवले ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने दावा किया है कि मुख्यमंत्री बीजेपी के दबाव में झुक गए हैं.
नवले ने यह भी कहा है कि वह किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंगे. उन्होंने बीड लोकसभा सीट से एनसीपी (SCP) उम्मीदवार बजरंग सोनावणे को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. बीड से ताल्लुक रखने वाले नवले ने 29 अप्रैल को एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा कि उन्होंने 25 अप्रैल को शिवसेना से इस्तीफा दे दिया था.
लगाए ये आरोप
उन्होंने कहा, "मेरा आरोप है कि मुख्यमंत्री बीजेपी के दबाव के आगे झुक गए हैं. वे (शिवसेना में विद्रोह के बाद) पहले ही बाहर आ गए और सरकार बना ली, लेकिन बीजेपी के दबाव का उसी भावना से विरोध नहीं किया, जब यह उम्मीद थी कि हम (शिवसेना) अपनी 18 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे." 2019 में, तत्कालीन अविभाजित शिवसेना ने महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों में से 22 पर चुनाव लड़ा और उनमें से 18 पर जीत हासिल की.
नवले ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) इस बार राज्य में 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है और यहां (शिंदे की पार्टी में) मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने दावा किया, "शिंदे से जुड़ने वाले लोगों का राजनीतिक करियर कम से कम आज के लिए लगभग खत्म हो गया है, कल के बारे में मुझे नहीं पता. लेकिन अगर लोकसभा चुनावों में यह स्थिति है, तो राज्य विधानसभा चुनावों (इस साल के अंत में होने वाले) में स्थिति और भी खराब होगी."
उन्होंने दावा किया, "पार्टी में बातचीत के लिए कोई जगह नहीं है. पार्टी के कार्यकर्ता चुप हैं. उन्हें (जो कुछ भी चल रहा है) उससे कोई लेना-देना नहीं है, क्योंकि वे लाभार्थी हैं."
ये भी पढ़ें: Nashik Road Accident: नासिक में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस की टक्कर में चार यात्रियों की मौत, 34 घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)