विधानसभा चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, 10 साल बाद सूर्यकांता पाटील की शरद पवार की NCP में एंट्री
Suryakanta Patil News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. आज पूर्व केंद्रीय मंत्री सूर्यकांता पाटिल ने शरद पवार की एनसीपी (SP) का दामन थाम लिया है.
Suryakanta Patil Joins NCP: पूर्व केंद्रीय मंत्री सूर्यकांता पाटील ने आज दस साल बाद शरद पवार (Sharad Pawar) की एनसीपी का दामन थाम लिया है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने बीजेपी (BJP) से इस्तीफा दिया था.
सूर्यकांता पाटील ने 2014 में बीजेपी का दामन थामा था. अपने त्यागपत्र में उन्होंने कहा कि राज्य बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) से व्यक्तिगत मुलाकात का समय लेने की कोशिश की, लेकिन उन्हें मुलाकात का समय नहीं मिल सका. सूर्यकांता पाटील ने बीजेपी छोड़ने के बाद कहा, "मैंने पिछले 10 सालों में बहुत कुछ सीखा है, मैं पार्टी की आभारी हूं."
शरद गुट में शामिल हुईं सूर्यकांता पाटील
पाटील की एनसीपी में एंट्री शरद पवार की मौजूदगी में हुई. महत्वपूर्ण बात यह है कि सूर्यकांत पाटील ने कई वर्षों तक शरद पवार के साथ काम किया है. 2014 से पहले वह एनसीपी में थीं. हालांकि, 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आने के बाद वह एनसीपी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं थी. इस बीच बीजेपी ने पिछले 10 सालों में सूर्यकांत पाटील को कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी थी. इसलिए कुछ दिन पहले राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि वे उस पार्टी में नाखुश हैं.
सूर्यकांता पाटील इससे पहले कई पदों पर रह चुकीं हैं. उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान ग्रामीण विकास मंत्रालय और संसदीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में कार्य किया. लोकसभा में हिंगोली-नांदेड़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. राज्यसभा में महाराष्ट्र से निर्वाचित हुईं और इसके अलावा हदगांव-हिमायतनगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है.
पत्रकार और संपादक के रूप में, उन्होंने मराठी में दैनिक अखबार के लिए भी काम किया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के भीतर विभिन्न पदों पर कार्य किया और विभिन्न स्तरों पर इसकी गतिविधियों में योगदान दिया है.
ये भी पढ़ें: Pune Porsche Crash: पुणे पोर्श कार दुर्घटना पर बॉम्बे हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, नाबालिग आरोपी को दी जमानत