Suryakanta Patil will Join NCP: महाराष्ट्र में बीजेपी को बड़ा झटका देकर पूर्व केंद्रीय मंत्री सूर्यकांता पाटील ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने एकबार फिर से शरद पवार का हाथ थामा है. आज पाटील एनसीपी दफ्तर में पार्टी में प्रवेश करेंगी. पिछले कुछ दिनों से बीजेपी से नाखुश चल रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सूर्यकांता पाटील ने आखिरकार बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है.


बीजेपी से क्यों दिया इस्तीफा?
सूर्यकांता पाटील ने यह कहते हुए इस्तीफा दिया है कि मैंने पिछले 10 वर्षों में बहुत कुछ सीखा है, मैं पार्टी की आभारी हूं. सूर्यकांता पाटील ने हिंगोली लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी से टिकट मांगा था, टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी. अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.


सूर्यकांता पाटील ने चार बार सांसद और एक बार विधायक के रूप में हिंगोली-नांदेड़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. वह ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री थीं. इसके बाद उन्होंने संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री का पद भी संभाला.


सूर्यकांता पाटील पहली बार 1980 में हदगांव निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुनी गई थी. 1986 में सूर्यकांता पाटील कांग्रेस से राज्यसभा गईं, वह 1991, 1998 और 2004 में तीन बार लोकसभा के लिए चुनी गईं.


कौन हैं सूर्यकांता पाटील?  
1970-1972 - जनसंघ नेता, बीजेपी महिला अघाड़ी प्रमुख.
1974 नांदेड़ पालिका के लिए नांदेड़ कांग्रेस उम्मीदवार (8 वर्षों तक पार्षद)
1980 कांग्रेस के टिकट पर हदगांव विधान सभा से चुनाव जीता. 
1980-1985 तक विधान सभा सदस्य.
1986 राजीव गांधी उन्हें राज्यसभा ले गये. 
1991 में नांदेड़ लोकसभा कांग्रेस से रिकॉर्ड 1 लाख 37 हजार वोटों से जीतीं.
1996 में हिंगोली ने कांग्रेस से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
1999 में एनसीपी में शामिल हुई.
1998 में हिंगोली ने एनसीपी से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.
2004 एनसीपी से लोकसभा सदस्य.
2009 में एनसीपी लोकसभा चुनाव हार गई.
2014 तक एनसीपी में रही.
2014 में कांग्रेस द्वारा राजीव सातव को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद वह बीजेपी में शामिल हो गईं.


ये भी पढ़ें: पहले की दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से किया रेप, SI के खिलाफ केस दर्ज