Rahul Gandhi Wedding Rumour: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शादी की चर्चाएं कुछ दिन पहले काफी चर्चाओं में रही थी. राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. प्रणीति शिंदे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी है. इन अफवाहों पर सुशील कुमार शिंदे की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने शादी की खबरों को गलत करार दिया है.


शुभांकर मिश्रा के एक शो के दौरान सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि उनकी बेटी प्रणीति सांसद हैं. उन्होंने सांसद होने के नाते राहुल गांधी से हाथ मिलाया तो इससे क्या हो गया? इस तरह शादी की अफवाह उड़ाना गलत बात है. उनकी शादी को लेकर कोई बातचीत नहीं है. बता दें कि सुशील कुमार शिंदे सक्रिय राजनीति से संन्यास ले चुके हैं. बेटी प्रणीति को उन्होंने अपनी राजनीतिक विरासत सौपी है. 


2024 में लोकसभा सांसद चुने गई थी शिंदे
9 दिसंबर 1980 को प्रणीति शिंदे ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से एलएलबी की है. 2009 में कांग्रेस की टिकट पर प्रणीति शिंदे ने पहली बार सोलापुर सिटी सेंट्रल से चुनाव जीता था. इसके बाद उन्होंने 2014 और 2019 में चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाई. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान प्रणीति शिंदे को अमरावती जोन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी. वे केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधानसभा चुनावों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का हिस्सा भी रही हैं.


वहीं 2024 में प्रणीति शिंदे ने सोलापुर से सांसद का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी राम विट्ठल सतपुते को मात दी थी. वे सोलापुर सीट से चुनी जाने वाली पहली महिला सांसद है. 


कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर प्रणीति शिंदे और राहुल गांधी की शादी की खबरें खूब सुर्खियों में रही. प्रणीति की राहुल के फोटो को भी खूब वायरल किया गया. शादी की खबरों को उनके पिता सुशील कुमार शिंदे ने गलत ठहराया है.


यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, हमलावरों के मोबाइल से मिली जीशान सिद्दीकी की फोटो