Maharashtra: नवनीत राणा के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ेंगी सुषमा अंधारे? BJP-शिंदे गुट को कड़ी टक्कर देने की तैयारी
Sushma Andhare: अमरावती लोकसभा क्षेत्र से अगर सुषमा अंधारे को नामांकन करने मिलता है तो बीजेपी की सहयोगी सांसद नवनीत राणा और सुषमा अंधारे के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है.
MP Navneet Rana: चर्चा है कि शिवसेना ठाकरे गुट की उप नेता सुषमा अंधारे को अमरावती लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया जाएगा और ठाकरे गुट की गतिविधियों ने राजनीतिक हलकों का ध्यान आकर्षित किया है. अगर सुषमा अंधारे को नामांकन मिलता है तो बीजेपी की सहयोगी सांसद नवनीत राणा और सुषमा अंधारे के बीच सीधा मुकाबला होने की संभावना है. ऐसा देखा जा रहा है कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में शिवसेना ठाकरे गुट शिंदे गुट और बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहा है.
अमरावती सीट से इनके नाम की चर्चा
हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में ठाकरे समूह की एक बैठक हुई थी. कहा गया कि विधानसभा-लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई. अमरावती सीट पर शिवसेना का कई सालों से कब्जा था. उद्धव बालासाहेब ठाकरे खेमा इस पर पूरा ध्यान देता नजर आ रहा है. इस बैठक में खुलासा हुआ है कि ठाकरे गुट के अमरावती जिलाध्यक्ष और जिला संपर्क प्रमुख को काफी जिम्मेदारी दी गई है. अमरावती सीट से सुषमा अंधारे के नाम की चर्चा जोरों पर है.
किसका गढ़ है ये इलाका?
1999 से 2019 तक अमरावती लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना सांसद निर्वाचित होते रहे हैं. इसमें अनंतराव गुढ़े, आनंदराव अडसुल ने दो-दो चुनाव जीते और शिवसेना का वर्चस्व कायम रखा. हालांकि, 2019 में निर्दलीय नवनीत राणा एनसीपी के समर्थन से सांसद चुने गए थे. इसके बाद उन्होंने बीजेपी के साथ सहयोग करने का फैसला किया. इससे अब यह देखने को मिल रहा है कि ठाकरे गुट आक्रामक तरीके से इन वोटरों के बीच चुनाव लड़ेगा.
अमरावती में शिवसेना का ठाकरे गुट नए उम्मीदवार की तलाश में है क्योंकि आनंदराव अडसुल शिंदे गुट में शामिल हो गए हैं. दो माह पूर्व सुषमा अंधारे ने शिवगर्जन अभियान में विधायक रवि राणा के विधानसभा क्षेत्र में जनसभा की थी. इस दौरान सुषमा अंधारे ने सांसद नवनीत राणा की आलोचना की थी.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: डिप्टी CM फडणवीस ने BJP अध्यक्ष नड्डा से कहा- 'चिंता न करें, महाराष्ट्र में पिछली बार से...'