Sushma Andhare Helicopter Crash Video: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रायगढ़ जिले में शिवसेना (यूबीटी) नेता सुषमा अंधारे के लिए आया हेलीकॉप्टर अचानक से क्रैश हो गया है. घटना का वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरीके से हेलीकॉप्टर आसमान में उड़ रहा है और लैंडिंग के दौरान अचानक जमीन से टकराकर गिर जाता है. 


जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर ये हेलीकॉप्टर उद्धव ठाकरे गुट की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) की नेता सुषमा अंधारे के लिए आया था. लेकिन सुषमा अंधारे के चढ़ने से पहले ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस दुर्घटना में पायलट घायल हो गया. 



हेलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो आया सामने


वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर आसमान में उड़ते हुए लैंडिंग करने के लिए जमीन की तरफ बढ़ रहा है. जैसे ही हेलीकॉप्टर जमीन को छूता है वो पलट जाता है. इस दौरान धूल के बादल उड़ते देखा जा सकता है. भारी मात्रा में धूल की वजह से कुछ देर तक हेलीकॉप्टर ठीक से नजर नहीं आता है. प्राइवेट हेलीकॉप्टर के लैंडिंग के दौरान अधिक झुकाव के कारण पायलट घायल हो गया. क्रैश होने के बाद हेलीकॉप्टर के कुछ पुर्जे भी बिखर गए. बताया जा रहा है कि मौजूदा लोकसभा चुनावों के सिलसिले में शिवसेना यूबीटी की सार्वजनिक रैली के लिए इसी हेलीकॉप्टर से सुषमा अंधारे को ले जाना था. 


रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने कहा कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे जब पायलट ने महाड में एक अस्थायी हेलीपैड पर उतरने की कोशिश की तो हेलीकॉप्टर झुक गया. जब हेलीकॉप्टर जमीन को छूने वाला था तो वह बहुत अधिक धूल से ढक गया, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. उन्होंने कहा, रोटर ब्लेड टूट गए और हेलिकॉप्टर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में पायलट घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया.


ये भी पढ़ें:


Akola Road Accident: महाराष्ट्र के अकोला में भीषण सड़क हादसा, MLC किरण सरनाईक के रिश्तेदार समेत छह लोगों की मौत