(Source: Poll of Polls)
स्वरा भास्कर के पति लड़ेंगे महाराष्ट्र चुनाव? MVA की यात्रा में शामिल होने के बाद दिया बड़ा बयान
Maharashtra News: महाराष्ट्र सपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद के मुताबिक गांधी एक विचार और विश्वास हैं कि सत्य से बड़ी कोई ताकत नहीं होती. सत्य की सबसे बड़ी शक्ति अहिंसा है.
Maharashtra Latest News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नवंबर में होने की संभावना है, लेकिन इसको लेकर सत्ताधारी गठबंधन एनडीए और एमवीए नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप अभी से चरम पर है. एमवीए में शामिल दलों के नेता इस बार सत्ताधारी गठबंधन को हर हाल में चुनाव हराने की कोशिश में जुटे हैं. इस बीच महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद ने एक्स पर एक पोस्ट कर अपनी सियासी रुख के संकेत दिए हैं.
उन्होंने मुंबई में आयोजित एमवीए की यात्रा में शामिल होने के गांधी जयंती के अवसर एक्स पोस्ट में फहाद अहमद ने लिखा, "राष्ट्रपिता गांधी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं थे. वे एक विचार हैं, एक विश्वास हैं कि सत्य से बड़ी कोई ताकत नहीं होती. सत्य के लिए खड़े होने का साहस और सत्य के लिए लड़ने की निडरता और सत्य की सबसे बड़ी नैतिक शक्ति अहिंसा है."
Gandhiji was not just a person. He is an idea, a belief that there is no greater might than truth, the courage to stand for truth & the fearlessness to fight for truth and that the greatest moral power truth has to its aid is non-violence.
— Fahad Ahmad (@FahadZirarAhmad) October 2, 2024
Joined Yatra organised by MVA in Mumbai pic.twitter.com/U1Ak7LE47R
उनके एक्स पोस्ट के बाद इस बात की चर्चा है कि फहाद अहमद कहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ने की तो योजना नहीं बना रहे? अगर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो फिर किस सीट से चुनाव लड़ेंगे.
कौन हैं फहाद अहमद?
सपा नेता फहाद अहमद बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति हैं. वह देश भर में सीएए विरोधी प्रदर्शनों में एक प्रमुख चेहरा थे. फहाद को कथित तौर पर टीआईएसएस द्वारा पीएचडी पंजीकरण से वंचित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने एससी-एसटी छात्रों को वित्तीय सहायता वापस लेने के संस्थान के फैसले के खिलाफ 100 दिनों की हड़ताल में भाग लिया था.
देश बड़ा, पार्टी नहीं- अबू आजमी
इससे पहले सपा नेता अबू आजमी ने कहा था कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में भी सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर अभी अंतिम तौर से कोई फैसला नहीं हो पाया है. उन्होंने दावा किया है कि एमवीए महाविकास अघाड़ी मजबूती से विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिया सत्ता पक्ष पर निशाना भी साधा.
सपा नेता अबू आजमी ने कहा, ''सबसे बड़ी बात यह है कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को मजबूती से चुनाव लड़ना चाहिए. सीट कम मिले या ज्यादा मिले उस पर मतभेद नहीं होना चाहिए. देश बड़ा है, पार्टी बड़ी नहीं है.''
अजित पवार का बड़ा बयान, 'कुछ बयानवीर अलग धर्म के खिलाफ बयान देते हैं, लेकिन मैं मुस्लिमों को...'