Maharashtra News: देश के तमाम छोटे-बडे़ मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने वालीं फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) राजनीति में एंट्री कर सकती हैं. माना जा रहा है कि वह इस लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की एक महत्वपूर्ण सीट से चुनाव लड़ेंगी. सूत्रों के मुताबिक उन्हें कांग्रेस मुंबई के उत्तर-मध्य (ब्रांद्रा) सीट से टिकट दे सकती है.
स्वरा भास्कर के बारे में कहा जा रहा है कि वह दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के संपर्क में हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्वरा भास्कर के नाम पर ध्यान देने का आश्वासन दिया है. स्वरा भास्कर को अक्सर ही बीजेपी की नीतियों के विरोध में बोलते हुए देखा गया है. 2020 में उन्होंने महाराष्ट्र में सीएए के विरोध में आयोजित एक जनसभा में भी हिस्सा लिया था जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता भी मौजूद थे. हाल ही में उन्हें राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में भी देखा गया था.
बता दें कि स्वरा भास्कर के पति फहद अहमद भी राजनीति में सक्रिय हैं. वह समाजवादी पार्टी की युवा इकाई समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश (महाराष्ट्र) अध्यक्ष हैं.
10 साल से बीजेपी के कब्जे में है यह सीट
जहां तक मुंबई मध्य-उत्तर सीट की बात है तो पिछले दो चुनावों से यह सीट बीजेपी जीतती आ रही है. यहां से बीजेपी के कद्दावर नेता रहे प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन सांसद हैं. हालांकि इस सीट पर बीजेपी से पहले 10 साल तक कांग्रेस का दबदबा था. 2004 में एकनाथ गायकवाड और 2009 में प्रिया दत्त ने चुनाव जीता था.
अघाड़ी में अभी सीट शेयरिंग बाकी
महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 और मुंबई में छह सीटें हैं. इनमें से तीन सीट बीजेपी, दो एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना और एक उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना के पास है. स्वरा भास्कर को लेकर भले ही चर्चा शुरू हुई हो लेकिन अभी तक महाविकास अघाड़ी में सीटों को लेकर साझेदारी नहीं हो पाई है जिसकी कांग्रेस भी अहम घटक है.
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrest: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सांसद सुप्रिया सुले बोलीं, 'कश्मीर से कन्याकुमारी तक...'