Swara Bhasker on Rahul Gandhi: मुंबई में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय का समापन हो चुका है. अभिनेत्री स्वरा भास्कर मुंबई में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल हुईं. उनके साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस बीच स्वरा भास्कर का एक बड़ा बयान सामने आया है.
क्या बोलीं स्वरा भास्कर?
अभिनेत्री भास्कर ने कहा, "उनके नेतृत्व में दो भारत जोड़ो यात्राएं सराहनीय हैं. मैं ऐसे किसी राजनेता को नहीं जानती जो लोगों के दिल की बात सुनने के लिए पूरे देश में घूमा हो." राहुल गांधी लोगों से मिलना और उनसे जुड़ना चाहते हैं. ऐसे प्रयास उम्मीद जगाते हैं.''
पैदल मार्च के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, भास्कर ने राहुल गांधी के नेतृत्व में दो यात्राओं - 'भारत जोड़ो यात्रा' और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की सराहना की. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "इस यात्रा का घोषित उद्देश्य इसके शीर्षक में ही है, जो 'भारत जोड़ो' (देश को एकजुट करना) है. देश पिछले 10 वर्षों से एक बीमारी से पीड़ित है और वह बीमारी है नफरत. मुझे लगता है कि इस यात्रा का उद्देश्य लोगों को यह याद दिलाना है कि यह देश 'मोहब्बत' (प्यार) के कारण बना है, न कि 'नफरत' (घृणा) के कारण.''
उन्होंने कहा, "उनके नेतृत्व में दो भारत जोड़ो यात्राएं सराहनीय हैं. मैं ऐसे किसी राजनेता को नहीं जानती जो लोगों के दिल की बात सुनने के लिए पूरे देश में घूमा हो. राहुल गांधी लोगों से मिलना और उनसे जुड़ना चाहते हैं." यहां बता दें स्वरा भास्कर ने राहुल गांधी की दिसंबर 2022 में शुरू की गई 'भारत जोड़ो यात्रा' में भी शामिल हुईं थी.