Navneet Rana on Arvind Kejriwal: महाराष्ट्र के अमरावती से मौजूदा सांसद और बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने स्वाति मालीवाल मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नवनीत राणा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस मसले पर घेरते हुए जमकर हमला बोला है. केजरीवाल के AAP नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ बीजेपी मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के आह्वान पर नवनीत राणा ने सवाल करते हुए पूछा कि वो स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर वो अपना स्टेटमेंट क्यों नहीं देते हैं.
अमरावती बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा ने कहा, ''मुझे आश्चर्य है कि जो व्यक्ति दिल्ली, पंजाब और देश की महिलाओं से कहता है कि मैं तुम्हारा भाई हूं लेकिन जब उनकी ही पार्टी की राज्यसभा सदस्य के साथ उनके ही घर में पीटा जाता है, तो वह इस मामले पर कुछ नहीं कहते हैं.''
नवनीत राणा का सीएम केजरीवाल पर हमला
नवनीत राणा ने आगे कहा, ''मुख्यमंत्री केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी के ऑफिस के बाहर आंदोलन करते हैं लेकिन स्वाति मालीवाल के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं. दुख इसी बात का है कि हम एक ऐसे मुख्यमंत्री जो देश की राजधानी को रिप्रेजेंट करते हैं और उनकी ही पार्टी की महिला के साथ उनके लोग मारपीट करते हैं. उस पर ये क्यों कुछ बयान नहीं देते हैं? मुझे लगता है कि देश की महिलाओं को अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नहीं खड़ा होना चाहिए. उनकी पार्टी की ही एक महिला के साथ अगर ऐसा होता है तो वो स्टेटमेंट क्यों नहीं देते हैं?
केजरीवाल पार्षद बनने के लायक भी नहीं- नवनीत राणा
उन्होंने कहा, ''सीएम केजरीवाल का बयान हमेशा पीएम मोदी के खिलाफ आता है. ऐसी चीजें चुनाव तक सीमित हैं लेकिन महिला के सम्मान को लेकर अपनी पार्टी में आप क्या स्टैंड लेते हैं ये साफ तौर से दिख रहा है. आप महिलाओं के सम्मान के साथ खड़े नहीं हैं. वो बेल पर जेल से बाहर आए हैं. उन्हें सोचना चाहिए कि महिलाओं के साथ मेरी पार्टी में ऐसा व्यवहार नहीं होना चाहिए लेकिन वो सिर्फ बीजेपी के खिलाफ बोल रहे हैं. केजरीवाल पार्षद बनने के लायक भी नहीं हैं.''
ये भी पढ़ें:
Lok Sabha Election 2024: BJP इस बार सत्ता में आई तो RSS कार्यकर्ताओं...', उद्धव ठाकरे का बड़ा दावा