Maharashtra Swine Flu Cases: महाराष्ट्र में अब तक स्वाइन फ्लू के 142 केस, मुंबई में सबसे अधिक मामले
Swine Flu News: महाराष्ट्र में लगातार स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ रहे हैं. अब तक राज्य में 142 मामले मिल चुके है. राज्य में सबसे अधिक मामले राजधानी मुंबई में मिले हैं.
Mumbai News: महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अब तक राज्य में 142 मामले मिल चुके हैं. राज्य में सबसे अधिक मामले मुंबई में मिले हैं जहां 43 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. वहीं पुणे में 23 मरीजों में स्वाइन फ्लू के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं महाराष्ट्र में इस महीने सात मरीजों की मौत हो चुकी है और चार लोग लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. बता दें कि इस साल एक जनवरी से 24 जुलाई 2022 तक कुल 1,66,132 नमूनों की जांच की गई है. मुंबई में बढ़ते स्वाइन फ्लू के मामलों पर बीएमसी की कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मंगला गोमारे ने abp न्यूज़ को बताया कि इस साल केवल एक महीने में 62 मामले दर्ज किए गए हैं.
बीएमसी अस्पताल में लगाया गया है बेड
गोमारे ने बताया कि बीएमसी के कस्तूरबा हॉस्पिटल में मरीजों के लिए दवा और बेड लगाए गए हैं. इसके साथ ही अगर किसी मरीज में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिलते हैं तो बीएमसी अस्पताल में जांच भी करवा सकता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से लोगों कोरोना में जागरूक होकर अपने सेहत का ध्यान रखते थे उसी प्रकार स्वाइन फ्लू में भी सेहत का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. स्वाइन फ्लू से बचने के लिए लोगों को हाथ धोने और मास्क पहनने के साथ ही नियमों का पालन करना चाहिए. मंकीपॉक्स को लेकर डॉक्टर मंगला गोमारे ने बताया कि मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 28 बेड्स का एक वार्ड बनाया गया है. इसके साथ ही डॉक्टर ने कहा कि मंकीपॉक्स से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बचाने की जरूरत है.
Mumbai News: BEST ने सुनी यात्रियों की फरियाद, अब इस रूट पर रात 9.30 बजे तक चलेंगी एसी बसें
डॉक्टर गौतम भंसाली ने बताया कि 30 से 35 स्वाइन फ्लू के मामले आज भी निजी अस्पतालों में मौजूद हैं. वहीं बॉम्बे हॉस्पिटल में एक मरीज गंभीर लक्षण से जूझ रहा है. 28 साल के युवक को सर्दी बुखार और गले में खराश थी लेकिन उसने 10 से 15 दिनों तक लक्षणों को अनदेखा किया जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हुआ. आज उस युवक के कई ऑर्गन फेल हो चुके हैं. डॉक्टर ने लोगों को सलाह देते हुए बताया कि कोरोना काल के दौरान जो ख्याल रखा जा रहा था, वहीं अभी भी लोगों को रखना चाहिए. समय रहते बीमारी का इलाज कराना चाहिए.