Symbiosis International University Pune SITEEE Results 2022 Declared: सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुने (Symbiosis International University Pune) ने एसआईटीईईई परीक्षा के नतीजे (SITEEE 2022 Results) घोषित कर दिए हैं. वे स्टूडेंट्स जिन्होंने ये परीक्षा दी हो, वे सिम्बायोसिस की आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (Symbiosis University SITEEE Results 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सिम्बायोसिस पुने की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – set-test.org बता दें कि ये नतीजे (Symbiosis SITEEE Result 2022) एसआईटीईईई यानी एसआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम के हैं. स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें.  


इन स्टेप्स से डाउनलोड करें रिजल्ट –


एसआईटीईईई परीक्षा 2022 का स्कोरकार्ड इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड किया जा सकता है.



  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी set-test.org पर.

  • यहां होमपेज पर रिजल्ट का लिंक दिया होगा, जिस पर लिखा होगा Download SET/SITEEE Scorecard Link. इस पर क्लिक करें.

  • क्लिक करके अपनी एसआईटीईईई आईडी और पासवर्ड डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट भी निकालकर रख सकते हैं.


स्कोर कार्ड में चेक करें ये डिटेल्स –


इस परीक्षा का आयोजन जुलाई महीने में किया गया था. स्लैट स्कोरकार्ड में कैंडिडेट्स के सेक्शनल मार्क्स, ओवरऑल मार्क्स और प्रोविजनल क्वालीफाइंस स्टेट्स का विवरण दिया होता है. इसके अलावा इस परीक्षा के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.


यह भी पढ़ें:


CUET UG 2022: सीयूईटी यूजी 2022 के लिए 15 जुलाई से शुरू होंगे एग्जाम, हर छात्र के लिए बनाई गई स्पेशल डेटशीट, यहां से करें डाउनलोड 


Delhi University: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में इस तारीख से शुरू हो सकते हैं दाखिले, जानिए शेड्यूल 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI