Mimbai Atal Setu: एक टैक्सी चालक और चार यातायात पुलिसकर्मियों की सतर्कता और चपलता से उस समय एक 56 वर्षीय महिला की जान बच गई, जिस समय वो अटल सेतु से अरब सागर में गिरने वाली थी. दक्षिण मुंबई को नवी मुंबई से जोड़ने वाले समुद्री पुल पर महिला को बचाने का नाटकीय बचाव वाले दृश्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पुलिस अधिकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम करीब सात बजे मुलुंड निवासी रीमा मुकेश पटेल एक टैक्सी से अटल सेतु पहुंची और न्हावा शेवा की तरफ वाहन रोक दिया. वह सुसाइड क्रैश बैरियर तक चली गईं और रेलिंग पर बैठ गईं. वायरल वीडियो में टैक्सी ड्राइवर को उनके करीब खड़ा देखा जा सकता है.
पुलिसकर्मियों ने महिला की ऐसे बचाई जान
तभी, एक पुलिस गश्ती वाहन वहां रुकता है. पुलिस को देखकर महिला अपना संतुलन खो देती है और वह गिरने लगती है. वीडियो में दिखाया गया है कि रीमा मुकेश पटेल का शरीर लटक रहा था. महिला की जान को खतरे में देख चार ट्रैफिक पुलिसकर्मी तेजी से रेलिंग पर चढ़ गए.
पुलिस अधिकारी ने कहा, "पुलिसकर्मियों में से एक ने झुककर उसे पकड़ लिया और उसे बचा लिया." उन्होंने कहा कि चार पुलिसकर्मियों ने महिला को धीरे-धीरे ऊपर खींचकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. अधिकारी ने कहा, "महिला ने कहा कि पुलिस को अपने पास आते देख वह घबराहट में अपना संतुलन खो बैठी. न्हावा शेवा पुलिस आगे की जांच कर रही है." जिन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने महिला की जान बचाई उनके नाम ललित शिरसाठ, किरण मात्रे, यश सोनवणे, मयूर पाटिल बताए जा रहे हैं.
Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल 3.3 मापी गई तीव्रता