Indian Cricket Team Celebration: टी20 विश्व कप में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंच गई. टीम इंडिया के खिलाड़ी आज कई कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे. इंडियन प्लेयर्स आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा उनका वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई का सम्मान समारोह और मुंबई में ओपन बस ट्रॉफी टूर कार्यक्रम शामिल है. इस बीच खबर है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे से भी मुलाकात करेंगे.


शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने कहा, "मुंबई में आज का कार्यक्रम बीसीसीआई द्वारा आयोजित किया गया है. कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल सहित मुंबई से टीम इंडिया के खिलाड़ी कल महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने आएंगे. एमसीए का सदस्य होने के नाते मैंने खिलाड़ियों को आमंत्रित किया और उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है."


टीम इंडिया का मुंबई में होगा स्वागत
भारत ने 29 जून को एक कड़े मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया. इस जीत के बाद भारतीय टीम आज (4 जुलाई) भारत लौट आई है और इस बार टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया जा रहा है.


वर्तमान में टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच चुकी है. इस बार टीम इंडिया के खिलाड़ी नरेंद्र मोदी के साथ नाश्ता करेंगे. इसके बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना होगी और दोपहर 2 से 3 बजे के करीब मुंबई पहुंचेगी. टीम इंडिया के मुंबई पहुंचने पर एक विजयी दौरे का आयोजन किया गया है और वे वानखेड़े स्टेडियम का भी दौरा करेंगे. भारतीय टीम के स्वागत के लिए यहां एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया है.


सरनाईक ने ये भी कहा कि वह विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करेंगे कि इस मौके पर सभी पार्टियों के विधायक मौजूद रहें.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी दंगल में उतरेंगे रोहित पाटिल? समझिये पूरा समीकरण