Team India Roadshow in Mumbai: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टी20 चैंपियन टीम इंडिया बारबाडोस से अपने वतन लौट चुकी है. टीम के दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचने पर भारतीय फैंस अपने चहेते हीरो की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखे. नई दिल्ली में भारतीय टीम के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद दोपहर को मुंबई के लिए रवाना होगी, जहां नरीमन प्वाइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक रोड शो का आयोजन होगा और उसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में उनके लिए सम्मान समारोह रखा गया है.


इस टीम इंडिया जब मुंबई आएगी तो उसे लेकर ट्रैफिक में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 4 जुलाई 2024 को मरीन ड्राइव पर भव्य विजय परेड का आयोजन किया जाएगा. यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए आज दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है. कहां कैसी ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी इसकी एक पूरी लिस्ट जारी की गई है. जिसे आप नीचे पढ़ सकते हैं.


मुंबई ट्रैफिक एडवाइजरी की पूरी लिस्ट






मुंबई में खिलाड़ियों का रूट
मुंबई एयरपोर्ट का T 2 टर्मिनल -सांताक्रुज वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे हाईवे - बांद्रा हाईवे - बांद्रा रेक्लेमेशन – बांद्रा-वर्सी सी लिंक - वरली - वरली कोस्टल रोड - (नए बने कोस्टल रोड वरली – हाजी अली - महालक्ष्मी - समुद्र के नीचे टनल) - मरीन ड्राइव प्रिंसेस फ्लाईओवर - मरीन ड्राइव NCPA अंत तक टीम इंडिया मरीन ड्राइव से वॉल्वो बस से निकलकर ओपन बस में  NCPA से वानखेड़े स्टेडियम जाएंगी.


यहां बता दें, भारत ने बीते 29 जून को दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर फाइनल में जीत के साथ 13 साल का आईसीसी ट्रॉफी सूखा खत्म किया है.


टी-20 वर्ल्ड कप जितने के बाद टीम इंडिया आज अपने देश लौट आई है. टीम इंडिया का मुंबई में भी रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल  विधानसभा में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से मुलाकात करेंगे. इस बात की जानकारी शिवसेना नेता ने दी है.


ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा में जाएंगे रोहित शर्मा सहित ये खिलाड़ी, CM एकनाथ शिंदे से करेंगे मुलाकात