Maharashtra Love Jihad: 'लव जिहाद और धर्मांतरण पर कानून बने, नहीं तो...', विधायक राजा सिंह का विवादित बयान
Maharashtra News: महाराष्ट्र के सोलापूर हिंदू गर्जना मोर्चा का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में विधायक राजा सिंह ठाकुर का एक विवादित बयान सामने आया है. जानिए उन्होंने क्या कहा.
Law on Love Jihad and Conversion: महाराष्ट्र के सोलापूर जिले में हिंदू गर्जना मोर्चा का आयोजन किया गया था. जिसमें तेलंगाना के गोशा महल विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजा सिंह ठाकुर, हिंदू राष्ट्र सेना के अध्यक्ष धनंजय देसाई शामिल हुए थे. इस आयोजन में तेलंगाना के गोशा महल विधायक टी राजा सिंह का एक विवादित बयान सामने आया है. आप भी जानिए इस बयान में उन्होंने क्या कहा है.
अपने बयान में क्या बोले धनंजय देसाई?
उन्होंने कहा, आज धर्मांतरण पर, लव जिहाद पर कानून बने ये आज महाराष्ट्र की पवित्र धरती से एक चिंगारी बनकर उभर रही है. मैं राज्य सरकार और केंद्र सरकार को आज ये कहना चाहूंगा के अगर लव जिहाद ओर धर्मांतरण पर कानून नहीं बनेगा, गौ हत्या पर कानून नहीं बनेगा तो आने वाले समय में जो लव जिहाद करेगा, जो धर्मांतरण करेगा, जो मेरी गौ माताओं को काटेगा जिस प्रकार से मेरे से छत्रपति शिवाजी महाराज ने 12 साल की उम्र में कसाई का हाथ काटकर गौ माता की रक्षा की थी उस प्रकार से भारत का हिंदू तलवार उठाकर उन 'कुत्तों' को जवाब देगा.
पहले भी दर्ज हो चुके हैं मामले
एक फरवरी 2023 को गोशामहल विधायक राजा सिंह को मुंबई में कथित भड़काऊ भाषण के लिए मंगलहाट पुलिस द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसमें उनके खिलाफ पूर्व में निवारक हिरासत (पीडी) मामले को रद्द करते हुए उच्च न्यायालय की शर्तों का उल्लंघन किया गया था. पुलिस कार्रवाई के बाद राजा सिंह ने मीडिया को एक वीडियो जारी कर कहा कि वह नोटिस से नहीं डरते. “हम राज्य और केंद्र सरकारों से लव जिहाद, गोहत्या और धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून की मांग कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम के बारे में पुलिस को क्यों परेशान होना चाहिए.” राजा सिंह ने ‘धर्म’ की रक्षा के लिए लड़ाई जारी रखने का संकल्प लेते हुए कहा. इससे पहले 29 जनवरी को मुंबई के दादर में जनाक्रोश मोर्चा के दौरान राजा सिंह ने भीड़ को संबोधित किया था और 30 जनवरी को उनके घर नोटिस भेजा गया था.