Pune Corona News:  महाराष्ट्र के पुणे में एक अस्पताल में कोरोना के करीब 70 मामले सामने आए हैं. पुणे के बी जे मेडिकल कॉलेज और सेसून जनरल हॉस्पिटल के 70 कर्मचारी कोरोना से इन्फेक्टेड पाए गए हैं. इन कर्मचारियों में करीब 10 डॉक्टर भी शामिल हैं. हालांकि ये सभी कोरोना संक्रमित बिना किसी लक्ष्ण वाले मलीज हैं और उम्मीद की जा रही है कि ये जल्द ही ठीक हो जाएंगे.


इस मामले को लेकर अस्पताल की ओर से एक बयान में कहा गया, हम कोरोना और बिना कोरोना दोनों ही मरीजो को देख रहे हैं. सभी संक्रमितों का आइसोलेशन की अवधि भी जल्द ही समाप्त होने वाली है. महाराष्ट्र रेजिडेंट डॉक्टर्स असोसिएशन (MARD) की जनरल सेकेटरी किरन ने बताया कि संक्रमित रेजिडेंट डॉक्टर्स में से ज्यादातर महिला रोग विशेषज्ञ हैं. 


जिले में कोरोना केसों में आई कमी


पुणे में नए संक्रमितों की बात करें तो कोरोना के नए केसों में कमी दर्ज की गई है. पुणे में सोमवार को 5172 कोरोना संक्रमित सामने आए, जबकि रविवार को कोरोना के 6464 मरीज सामने आए थे. दोनों ही दिन जिले में करीब 30 हजार कोरोना टेस्ट किए गए थे, जिसमें ये गिरावट दर्ज की गई है. जिला प्रशासन के अनुसार जिले में इस समय करीब 28000 एक्टिव केस हैं, जिनमें 16 हजार केवल पुणे नगर निगम के इलाके में हैं. 


लगाई गई नई पाबंदियां


कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र के 50 से अधिक पर्यटन स्थलों के लिए आदेश जारी किए हैं. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. जिलाधिकारी राजेश देशमुख ने एक कार्यकारी आदेश में कहा कि जिले के मावल, मुलशी, हवेली, अंबेगांव, जुन्नार, बजोर और वेल्हा तहसील में पर्यटन स्थलों के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गई है.


ये भी पढ़ें, 


Maharashtra: क्या महाराष्ट्र के अप्रत्यक्ष सीएम शरद पवार हैं? बीजेपी ने ठाकरे सरकार को घेरा


Corona की डरावनी रफ्तार के बीच क्या Delhi में लगेगा Lockdown? CM Arvind Kejriwal ने दिया ये जवाब