Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई में बीएमसी (BMC) कोविड केंद्र भ्रष्टाचार मामले में EOW ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की गिरफ्तारी बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया के मामले में हुई है. आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में केस दर्ज होने के बाद इस मामले को आर्थिक अपराध शाखा को ट्रांसफर कर दिया गया था. यह शिकायत सोमैया ने दर्ज कराई थी. मुंबई पुलिस की वित्तीय अपराध जांच विभाग ने यह कार्रवाई की है. मामले की जांच की जा रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम राजीव सालुंखे और सुनील कदम हैं. सोमैया ने इस घोटाले के मामले में शिवसेना ठाकरे समूह के मुख्य पदाधिकारियों पर आरोप लगाया था. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी संजय राउत के करीबी हैं. इस वजह से राउत की मुश्किलें एकबार फिर से बढ़ सकती हैं. 


संजय राउत के इशारे पर हुआ-सोमैया
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने इस मामले में घोटाले का आरोप लगाया था और आजाद मैदान थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. सोमैया की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा और ईडी मामले की जांच कर रही है. सोमैया ने आरोप लगाया कि यह घोटाला महाविकास अघाड़ी सरकार के दौरान हुआ था और तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के दबाव में संजय राउत के इशारे पर इस कंपनी को ठेका दिया गया था. 


दोनों को भेजा गया पुलिस हिरासत में
आरोपी राजीव नंदकुमार सालुंखे की पारल अस्पताल के पास चाय की दुकान है. उसके साथ सुनील कदम को भी गिरफ्तार किया गया था. दोनों की गिरफ्तारी भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, 465, 467, 468, 471, 304 (ए) के तहत हुई है. दोनों आरोपियों को कल यानी मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने दोनों आरोपियों को छह मार्च 2023 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर प्रथम दृष्टया सबूत हासिल करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 


सुनील कदम और राजीव सालुंखे लाइफलाइन अस्पताल प्रबंधन सेवाएं चलाते थे. बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने आरोप लगाया था कि कोरोना काल में कोविड सेंटर के खरीद ठेके और चिकित्सा उपकरणों में घोटाला हुआ है. सोमैया ने आरोप लगाया था कि संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर भी इस घोटाले में शामिल थे.


Maharashtra News: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बोले- सरकार प्याज किसानों के साथ, जरूरत पड़ी तो देंगे वित्तीय सहायता भी