चमत्कार! ठाणे में 13वीं मंजिली से गिरी 2 साल की बच्ची, शख्स की सूझबूझ से बची जान, Video Viral
Thane News: महाराष्ट्र के ठाणे के मल्टी स्टोरी बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से गिरी बच्ची को भावेश म्हात्रे पूरी तरह से पकड़ने में असफल रहे, लेकिन उनके प्रयास से बच्ची सीधे जमीन पर गिरने से बच गई.

Thane News Today: महाराष्ट्र के ठाणे के डोंबिवली से फिल्म के सीन जैसी घटना सामने आई है. दरअसल, एक बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल से 2 साल की बच्ची की जान एक शख्स की सूझबूझ से बच गई. कुछ देर बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर लोग बच्ची को बचाने वाले शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. शख्स को असली हीरो बताया जा रहा है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
ठाणे के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना पिछले सप्ताह देवीचापाड़ा इलाके में हुई थी. इस घटना में बच्ची को मामूली चोटें आईं. वायरल वीडियो में भावेश म्हात्रे को बच्ची को पकड़ने के लिए दौड़ते हुए देखा जा सकता है.
बच्ची की जा सकती थी जान
हालांकि, भावेश म्हात्रे बच्ची को पूरी तरह से पकड़ने में असफल रहे, लेकिन उनके प्रयास से बच्ची सीधे जमीन पर गिरने से बच गई. भावेश के प्रयासों की वजह से उसे कम चोटें आईं. यदि भावेश मौके पर नहीं पहुंचते तो बच्ची जान जा सकती थी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बच्ची खेलते समय 13वीं मंजिल पर स्थित अपने फ्लैट की बालकनी से गिर गई. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘‘वह फिसल गई और कुछ देर तक बालकनी के किनारे लटकी रही और फिर गिर गई.’’
'मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं'
म्हात्रे ने बताया कि वह इमारत के पास से गुजर रहे थे और तभी उन्होंने बच्ची को गिरते देखा. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘साहस और मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है.’’ ठाणे नगर निगम के एक अधिकारी ने भावेश म्हात्रे के इस कदम की सराहना की. उन्होंने कहा कि उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने की योजना है.
यह घटना उस समय घटी जब जब बच्ची 13वीं मंजिल स्थित अपने फ्लैट की बालकनी में खेल रही थी. बालकनी में खेलते समय बच्ची रेलिंग से फिसल गई. कुछ देर तक बालकनी के किनारे पर लटकी भी रही. इसके बाद वो नीचे गिर गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

