Maharashtra: खेल-खेल में 3 साल की भांजी को मारा ऐसा थप्पड़ कि हो गई मौत, अधजला शव बरामद, क्या बोला मामा?
Thane Murder Case: ठाणे पुलिस ने मामा को मासूम भांजी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. गुमशुदगी के दो दिन बाद बच्ची का अधजला शव बरामद हुआ था. मामा ने इरादतन हत्या से इंकार किया है.
Maharashtra Murder Case: ठाणे (Thane) के उल्हासनगर (Ulhasnagar) से हैरान करने वाली घटना सामने आयी है. मामा पर भांजी की हत्या का आरोप लगा है. भांजी की उम्र तीन साल बताई गई है. पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद मामा ने शव को ठिकाने भी लगा दिया था.
बच्ची 18 नवंबर को लापता हुई थी. काफी खोजबीन के बाद बच्ची परिजनों को नहीं मिली. गुमशुदगी के 2 दिन बाद 20 नवंबर को बच्ची का अधजला शव घर से दूर सुनसान जगह पर बरामद हुआ. सनसनीखेज घटना पर मामा का बयान सामने आया है. उसने जानबूझ कर हत्या को अंजाम नहीं देने की बात कही है.
पुलिस आरोपी के बयान की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है. बयान के मुताबिक मामा और भांजी रसोई में खेल रहा थे. खेल-खेल में उसने बच्ची को थप्पड़ मारा था. चेहरे पर थप्पड़ लगने से बच्ची का संतुलन बिगड़ गया और सिर स्लैब से टकराने के बाद बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद मामा काफी डर गया था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि शव का क्या करे. लिहाजा उसने ठिकाना लगाने का प्लान बनाया. शव को घर से दूर ले सुनसान जगह पर जलाकर दफना दिया.
मामा पर लगा मासूम भांजी की हत्या का आरोप
मामला का कहना है कि भांजी की हत्या जानबूझ कर नहीं की है. पुलिस ने बताया कि मामा का मंसूबा हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने का था. शव को सुनसान जगह पर ले जाकर झाड़ियों में जलाने की कोशिश की. मौके से अधजला शव बरामद कर लिया गया है. आरोपी मामा को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही थी. पुलिस का कहना है कि मामा ने जुर्म कबूल कर लिया है. दूसरी तरफ मामा का कहना है कि भांजी की हत्या का इरादा नहीं था.
ये भी पढ़ें-
सिर्फ एक नारे ने योगी का बढ़ा दिया कद, यूपी से महाराष्ट्र तक चर्चा, पीएम मोदी ने भी पकड़ी वही लाइन