Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे के सामने फिर संकट, ठाणे नगर निगम के 67 पूर्व पार्षदों में से 66 ने किया शिंदे गुट का समर्थन
Shiv Sena News: 131 सदस्यीय ठाणे नगर निगम का कार्यकाल कुछ समय पूर्व समाप्त हो गया था और अब चुनाव होने हैं. इस नगर निगम को शिवसेना का गढ़ माना जाता है.
Thane Municipal Corporation: शिवसेना नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सत्ता जाने के बाद मुश्किलें कम नहीं हुई हैं. अब शिवसेना के उद्धव ठाकरे नीत गुट को ठाणे में बड़ा झटका लगा है. ठाणे नगर निगम (टीएमसी) में पार्टी के 67 पूर्व पार्षदों में से 66 ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के प्रति समर्थन जताया है. यह इस ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में उद्धव ठाकरे गुट को बीएमसी चुनाव में भी झटका लग सकता है.
ठाणे निगम को शिवसेना का गढ़
गौरतलब है कि है कि 131 सदस्यीय ठाणे नगर निगम का कार्यकाल कुछ समय पूर्व समाप्त हो गया था और अब चुनाव होने हैं. इस नगर निगम को शिवसेना का गढ़ माना जाता है. शिंदे के कार्यालय ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि पूर्व महापौर नरेश महास्के के नेतृत्व में 66 पूर्व शिवसेना पार्षदों ने बुधवार रात को शिंदे से उनके मुंबई स्थित निवास ‘नंदनवन’बंगले में मुलाकात की और उनका समर्थन किया.
पिछले महीने शिंदे गुट ने बगावत की
बाते दें कि एकनाथ शिंदे ने पिछले महीने शिवसेना से बगावत कर दी थी. उनके साथ शिवसेना के अधिकतर विधायकों ने भी पार्टी से बगावत कर दिया, जिसकी वजह से उद्धव ठाकरे नीत महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार गिर गई. एमवीए में शिवसेना के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस अन्य घटक दल थे. शिंदे ने 30 जून को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जबकि बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्र पद की शपथ ली.
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संभाला कार्यभार, सीएम दफ्तर में लगाई बाल ठाकरे की तस्वीर