Thane Water Tank Damaged: महाराष्ट्र में ठाणे (Thane) शहर की एक बस्ती में इस्पात की चादरों से बनी पानी की एक टंकी के शनिवार तड़के फट जाने से कम से कम छह मकान नष्ट हो गए और 15 अन्य मकान क्षतिग्रस्त हो गए. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि वागले एस्टेट इलाके में एक पहाड़ी पर स्थित रूपा देवी पाड़ा गांव में हुई इस घटना में 75 वर्षीय एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.


2009 में बनी थी टंकी


नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि इस टंकी को 2009 में ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने एक खुली जगह पर बनाया था. अधिकारी ने बताया कि इस टंकी की जल भंडारण क्षमता 75,000 लीटर थी. टीएमसी के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा, ‘‘रूपा देवी पाड़ा में एक ऊंचे ढांचे पर रखी पानी की टंकी सुबह करीब साढ़े छह बजे अचानक फट गई और पानी जबरदस्त बहाव के साथ निकट स्थित मकानों मे घुस गया. इसके कारण 21 मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें से छह मकान पूरी तरह से नष्ट हो गए.’’


Maharashtra Politics: 'दिल पर पत्थर रखकर शिंदे को बनाया सीएम', राज्य कार्यकारिणी में बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष


मौके पर पहुंचा राहत और बचाव दल


उन्होंने बताया कि आरडीएमसी और ठाणे आपदा मोचन बल (टीडीआरएफ) के दल घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और उन्होंने राहत अभियान चलाया. उन्होंने कहा, ‘‘तनुबाई मुथे नाम की एक बुजुर्ग महिला इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’ यह इलाका मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रतिनिधित्व वाले कोपरी पाचपाखाड़ी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.


Mumbai: बेटी को चाइल्ड मॉडल बनाना चाहती थी महिला, ठगों के झांसे में आकर ऐसे गंवा दिए 3.50 लाख रुपये