Thane Building Collapsed: ठाणे के भिवंडी में हादसा, दो मंजिला इमारत गिरी, एक शख्स की मौत
बिल्डिंग के मलबे में दबे एक अन्य शख्स को समय रहते बचा लिया गया. उसे कोई चोट नहीं आई है. वहीं मृतक की पहचान 37 वर्षीय माजी वनसारी के रूप में हुई है. हादसे के दौरान वह बिल्डिंग में सो रहा था.
Building Collapse In Bhiwandi: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में आज यानी शुक्रवार को एक दो मंजिला इमारत ढह गई, इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि एक अन्य शख्स को समय रहते बचा लिया गया. बताया जा रहा है कि यह बिल्डिंग काफी पुरानी थी. यह घटना तड़के लगभग साढ़े तीन बजे भिवंडी के खादीपर इलाके में हुई थी.
एक अन्य शख्स की बचाई गई जान
अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान 37 वर्षीय माजी वनसारी के रूप में हुई है. जब यह हादसा हुआ उस समय माजी उसी बिल्डिंग में सो रहा था. बिल्डिंग के गिरने के बाद माजी उसके मलबे में दब गया और उसकी मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग के मलबे में एक और शख्स भी दब गया था लेकिन उसे समय रहते बाहर निकाल लिया गया. उसे कोई चोट भी नहीं आई है.
Thane, Maharashtra | One person died after an old two-storey building collapsed in Bhiwandi pic.twitter.com/OgHV8g9drw
— ANI (@ANI) January 27, 2023
पुलिस ने आक्समिक मौत का मामला किया दर्ज
निजामपुरा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि बिल्डिंग के गिरने की सूचना पाकर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग के सबसे निचले तल पर सात दुकानें बनी हुई थीं, हालांकि केवल ऊपरी मंजिल पर बनी दुकानें ही इस्तेमाल में लाई जा रही थीं. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आक्समिक मौत का मामला दर्ज करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.
चार दिन पहले भी हुआ था ऐसा ही एक हादसा
चार दिन पहले मुंबई के गिरगांव में एक निर्माणाधीन इमारत का एक हिस्सा गिर गया था, इस हादसे में घायल होने वाली एक सात वर्षीय बच्ची थी, हादसे के बाद उसे इलाज के लिए रिलाइंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी हालत गंभीर बताई गयी थी.
यह भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज